5 hours ago

India vs Australia 2nd T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. खराब बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने निराश किया और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच को 4 विकेट से गंवा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. (Scorecard)

126 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कप्तान मिशेल मार्श और ट्रेविस हेड ने तेज और मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. हेड 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. मार्श ने दूसरे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के साथ 36 रन की साझेदारी की.

मार्श 26 गेंद पर 4 छक्कों और 2 चौकों से सजी 46 रन की पारी खेल कर आउट हुए. टिम डेविड 1, इंग्लिस 20, मिचेल ओवन 14 और मैट शॉर्ट 0 पर आउट हुए. स्टोइनिस 6 और बार्टलेट शून्य पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही थी. पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन की पारी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खेली. अभिषेक ने 37 गेंद की अपनी पारी में 2 छक्के और 8 चौके लगाए. अभिषेक नौंवे विकेट के रूप में आउट हुए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए

हर्षित राणा ने 33 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. राणा ने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दो अंकों में नहीं जा सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की. हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. जेवियर बार्टलेट ने 2, नाथ एलिस ने 2, जबकि मार्क्स स्टॉयनिस ने 1 विकेट लिए.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत: 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 हर्षित राणा, 7 शिवम दुबे, 8 अक्षर पटेल, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: 1 मिचेल मार्श (कप्तान), 2 ट्रैविस हेड, 3 जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), 4 टिम डेविड, 5 मिचेल ओवेन, 6 मार्कस स्टॉयनिस, 7 मैथ्यू शॉर्ट, 8 जेवियर बार्टलेट, 9 नेथन एलिस, 10 मैथ्यू कुनमन, 11 जॉश हेजलवुड

Here are the Highlights of India vs Australia 2nd T20I straight from Melbourne Cricket Ground, Melbourne

Oct 31, 2025 17:05 (IST)

IND vs AUS Live: नहीं हो पाई हैट्रिक

IND vs AUS Live: नहीं हो पाई हैट्रिक
बुमराह की हैट्रिक नहीं हो पाई है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए. हालांकि, इतने छोटे स्कोर के बाद भी भारत ने अच्छा प्रयास किया है. 

Oct 31, 2025 17:01 (IST)

IND vs AUS Live: हैट्रिक पर जसप्रीत बुमराह

हैट्रिक पर जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया छठा विकेट, जीत के लिए चाहिए 2 रन. शानदार यॉर्कर थी. ब्लॉक हॉल में. मैथ्यू शॉट पवेलियन लौटे. बुमराह की जादुई यॉर्कर.

Oct 31, 2025 16:59 (IST)

IND vs AUS Live: बुमराह को सफलता मिली

जसप्रीत बुमराह को सफलता मिली है. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी. मिचेल ओवेन को जाना होगा. ऑफ साइड के बाहर स्लो ऑफ कटर. ओवन ने डाइव का प्रयास किया. लेकिन बल्ले का काफी हल्का किनारा लगा. सैमसन और बुमराह काफी आश्वस्त दिखे. 

Oct 31, 2025 16:57 (IST)

IND vs AUS Live: बुमराह अटैक पर आए

जसप्रीत बुमराह अटैक पर आए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 5 रन चाहिए. देखना मजेदार होगा कि क्या मुकाबला इसी ओवर में खत्म होता है या अगले ओवर तक जाता है. कुलदीप की आखिरी ओवर में आखिरी गेंद पर मिचेल ओवेन ने लंबा छक्का जड़ा.

12.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 121/4

Oct 31, 2025 16:57 (IST)

IND vs AUS Live: भारत को मिली चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता मिली है. कुलदीप ने जोश इंग्लिश का शिकार किया. अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया. जोश इंग्लिश को जाना होगा. लग रहा था कि गेंद लेग साइड के बाहर पिच हुई है. लेकिन यह लाइन पर पिच हुई थी. इंग्लिश ने बैकपुट से पंच करने का प्रयास किया था, लेकिन चूक गए थे. हॉकआइ में तीनों रेड है. इंग्लिश 20 रन बनाकर आउट हुए.

Oct 31, 2025 16:51 (IST)

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रन की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रन की जरूरत है. वरुण चक्रवर्ती के आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. भारतीय गेंदबाज आखिरी तक संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल 16 रन चाहिए.
11.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 110/3

Advertisement
Oct 31, 2025 16:44 (IST)

IND vs AUS Live: 10 ओवर पूरे हुए

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने जैसी शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि यह मैच 10 ओवरों के अंदर ही खत्म हो जाएगा. लेकिन यह मैच आगे जाता दिख रहा है. कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित ने कैच टपका दिया. हालांकि, यह इतना भी आसान नहीं था. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 22 रनों की जरूरत है.
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 104/3

Oct 31, 2025 16:37 (IST)

IND vs AUS Live: भारत को मिली तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता मिली है. वरुण चक्रवर्ती ने मांइ गेम खेला और डेविड अपना विकेट गंवा गए. बहुत ही साधारण तरीके आउट हुए. लेग स्टंप पर गुगली थी. हार्ड हैंड से खेला. चक्रवर्ती ने आसान सा रिटर्न कैच लिया.
8.4 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 90/3 

Advertisement
Oct 31, 2025 16:31 (IST)

IND vs AUS Live: भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली है. कुलदीप ने मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा है. हालांकि, अब मैच अब औपचारिकता भर है. मिशेल मार्श ने 26 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों के दम पर 46 रन बनाए हैं. 
8.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 87/2

Oct 31, 2025 16:29 (IST)

IND vs AUS Live: मिशेल मार्श का अर्द्धशतक की ओर

कुलदीप यादव आए और उनके ओवर में मिशेल मार्श ने प्रहार किया है. 4,64,0,6 कुलदीप को मार पड़ी है. मिशेल मार्श अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. अभी आखिरी बॉल बाकी है.
7.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 87/1

Advertisement
Oct 31, 2025 16:24 (IST)

IND vs AUS Live: 7 ओवरों का खेल पूरा हुआ

सात ओवरों का खेल पूरा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने बीते पांच ओवरों में 56 रन बटोरे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 59 रन चाहिए. मैच एकतरफा हो चला है. अब यह देखना बाकी है कि ऑस्ट्रेलिया कितने ओवर लेता है, मैच को फिनिश करने के लिए.
7.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 67/1

Oct 31, 2025 16:14 (IST)

IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता मिली है. ट्रेविस हेड वापस लौटे. बाउंड्री लाइन पर तिलक ने अच्छा कैच लपका है. लॉन्ग ऑफ पर यह कैच लगभग वैसा ही है, जैस सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में लपका था. ट्रेविस हेड 15 गेंद में तीन चौके और एक छ्क्के के दम पर 28 रन बनाए.

4.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया  51/1 

Advertisement
Oct 31, 2025 16:12 (IST)

IND vs AUS Live: हर्षित को हो रही धुनाई

लगता है हर्षित राणा ने जितने रन दिए हैं वो उतने रन लुटाकर ही मानेंगे. हर्षित के इस ओवर में 20 रन आए हैं. ओवर की दूसरी गेंद नोबॉल थी, जिस पर चौका आया. फिर चौथी गेंद पर छक्का आया. वहीं हेड ने छक्के से ही हर्षित का स्वागत किया था. 
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 49/0

Oct 31, 2025 16:07 (IST)

IND vs AUS Live: बुमराह का मंहगा ओवर

जसप्रीत बुमराह का महंगा ओवर. इस ओवर में उन्होंने 18 रन लुटाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 100 से कम रन चाहिए.  ओवर की पहली गेंद पर चौका आया. फिर चौथी गेंद पर बाई के रूप में चार रन आए. फिर वाइड गेंद चौके के लिए गई. 
3.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 29/0

Oct 31, 2025 16:00 (IST)

IND vs AUS Live: हर्षित का अच्छा ओवर

हर्षित का भी अच्छा ओवर रहा है. इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं. हर्षित को दूसरी ही गेंद पर चौका पड़ा था, लेकिन फिर उन्होंने बाकी की चार गेंदों में सिर्फ 2 रन दिए. 
2.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 11/0

Oct 31, 2025 15:56 (IST)

IND vs AUS Live: बुमराह का अच्छा ओवर

जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआत की है. पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए हैं. अगला ओवर फेंकने हर्षित राणा आएंगे. भारत को अगर मुकाबले में बने रहना है तो उसे विकेट झटकने होंगे. 

1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 4/0

Oct 31, 2025 15:51 (IST)

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स- मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. 

Oct 31, 2025 15:38 (IST)

India vs Australia Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं 126

पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के लिए ऑस्ट्रेलिया को 126 रन बनाने होंगे. अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, हर्षित ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए, बाकी अन्य बल्लेबाजों ने 50 गेंदों में 22 रन बनाए. यही भारतीय पारी का सार है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकेट झटके, जबकि नेथन एलिस और जेवियर बार्टलेट के खाते में 2-2 सफलताएं आईं. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 126 रन बनाने हैं.

Oct 31, 2025 15:35 (IST)

India vs Australia Match Live Score: 125 पर सिमटी भारतीय पारी

चलिए भारतीय पारी यहां पर सिमट गई है. तीसरे ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला जारी रहा, वो 19वें ओवर में खत्म हुआ. एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन अभिषेक ने दूसरा छोर संभाले रखा. अभिषेक ने 68 रन बनाए. हर्षित ने उनका कुछ देर साथ दिया, जिसके चलते भारत 100 का स्कोर पार कर पाया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया.

18.4 ओवर: भारत 125

Oct 31, 2025 15:30 (IST)

India vs Australia Match Live Score: अभिषेक भी लौटे

चलिए अब अभिषेक को भी जाना होगा. अभिषेक एलबीडब्ल्यू आउट हुए. मिडिल और लेग स्टंप पर ब्लॉक हॉल में गेंद थी. रिव्यू लिया था. लेकिन बच नहीं पाए. अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, हर्षित ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए.

18.3 ओवर: भारत 125/9

Oct 31, 2025 15:29 (IST)

India vs Australia Match Live Score: आखिरी के दो ओवर बाकी

आखिरी के दो ओवर बाकी हैं. अभिषेक जितनी बॉल खेलेंगे, उससे तय होगा कि भारत क्या 150 का स्कोर पार कर पाएगा या नहीं. दूसरे छोर पर उनके साथ अभी वरुण चक्रवर्ती हैं. आखिरी ओवर से 15 रन आए हैं. अभिषेक ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी पर छक्का जड़ा है. 
18.0 ओवर: भारत 125/8

Oct 31, 2025 15:22 (IST)

IND vs AUS Live: कुलदीप बिना खाता खोले लौटे

कुलदीप को भी जाना होगा. स्टोइनिस ने उनका शिकार किया. कुलदीप खाता भी नहीं खोल पाए. एबॉट ने शॉर्ट मिड विकेट पर आगे की ओर डाइव लगाकर अच्छा कैच लपका है. कुलदीप पुल शॉर्ट खेलने गए थे. भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई है. केवल अभिषेक खड़े हैं अभी तक.
16.5 ओवर: भारत 110/8 

Oct 31, 2025 15:16 (IST)

IND vs AUS Live: शिवम दुबे भी लौटे पवेलियन

भारत को सातवां झटका लगा है. शिवम दुबे भी लौटे पवेलियन. जोश इंग्लिश ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. इससे पहले वाली इसी गेंद पर उन्होंने चार रन बटोरे थे. भारतीय टीम क्या पूरे 20 ओवर खेल पाएगी? अब सवाल यह हो चला है, अभिषेक अभी भी दूसरे छोर पर खड़े हैं.
15.4 ओवर: भारत 109/7

Oct 31, 2025 15:14 (IST)

IND vs AUS LIVE: भारत को छठा झटका

हर्षित राणा आउट हुए. अच्छा कौमियो किया है उन्होंने. 33 गेंद पर 35 रन बनाए. जब टीम मुश्किल में थी, तब अभिषेक के साथ साझेदारी की. धीमी गति की छोटी गेंद थी. हर्षित ने इस ऑफ साइड से घसीटा और लॉन्ग ऑन के फील्डर के पास गया एक आसान सा थमा बैठे. 
15.2 ओवर: भारत  105/6 

Oct 31, 2025 15:11 (IST)

IND vs AUS LIVE: भारत का स्कोर 100 पार

भारत का स्कोर 100 पार है. पिछले ओवर की पांचवीं गेंद पर हर्षित ने छक्का जड़ा है. आखिरी के पांच ओवर बचे हैं. देखना होगा कि हर्षित और अभिषेक कैसे बल्लेबाजी करते हैं आखिरी के पांच ओवरों में. भारत की कोशिश आखिरी के ओवरों में कम से कम 10 से अधिक के रन रेट से रन बटोरने की होगी. 
15.0 ओवर: भारत  105/5 Harshit Rana 35(31) Abhishek Sharma 52(27)

Oct 31, 2025 15:09 (IST)

IND vs AUS LIVE: अभिषेक का अर्द्धशतक

अभिषेक का अर्द्धशतक. डीप प्वाइंट पर कट करते चार रन बटोरे. इस टेंपरामेंट के साथ बल्लेबाजी करना मुश्किल है. लेकिन अभिषेक ने ऐसी ही पारियां खेली हैं. 

Oct 31, 2025 14:57 (IST)

India vs Australia Match Live Score: हर्षित भी चला रहे बल्ला

हर्षित भी बल्ला चला रहे हैं. अभिषेक का अभी अर्द्धशतक नहीं हुआ है. हर्षित और अभिषेक के बीच साझेदारी 34 रनों की हो चुकी है. टीम इंडिया का स्कोर 100 के करीब है.  बीते पांच ओवर में 36 रन आए हैं और टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाया है. भारत का रन रेट 7 के करीब बना हुआ है. अभिषेक और हर्षित की जोड़ी ऐसे ही रन बटोरते रहना चाहेगी. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. 
12.0 ओवर: भारत 83/5

Oct 31, 2025 14:47 (IST)

India vs Australia Match Live Score: 10 ओवर पूरे

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. आखिरी ओवर से 13 रन आए हैं. अभिषेक ने ओवर की पहली और आखिरी गेंद पर चौका बटोरा है. अभिषेक अपने अर्द्धशतक के करीब बढ़ रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट 200 से अधिक का है. भारत का रन रेट करीब 7 का है. लेकिन परेशानी यह है कि एक छोर से विकेट गिर रहे हैं. भारत को लड़ाई के लिए कम से कम 150 रन तो बनाने होंगे.
10.0 ओवर: भारत 69/5

Oct 31, 2025 14:45 (IST)

India vs Australia Match Live Score: अभिषेक पर दारोमदार

अभिषेक शर्मा पर आज पूरा दारोमदार है. क्रीज पर दूसरे छोर पर हर्षित राणा है. आखिरी ओर में 6 रन आए हैं. एक छोर से विकेट गिर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर पर अभिषेक अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखे हुए हैं. भारत का स्कोर 50 पार हुआ. अभिषेक अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 
9.0 ओवर: भारत 56/5

Oct 31, 2025 14:37 (IST)

India vs Australia Match Live Score: अक्षर रन आउट

भारत को लगा पांचवां झटका, अक्षर पटेल रन आउट, 49 पर आधी टीम इंडिया पवेलियन में. तालमेल बिल्कुल नहीं था अभिषेक और अक्षर के बीच. दो रन ले चुके थे. अक्षर पहला रन लेने के दौरान स्लो थे. अक्षर को लगा  कि तीसरा रन लेने के दौरान उनके पास पूरा समय है. लेकिन अभिषेक ने दो ही रन लिए. उन्होंने अक्षर को रुकने का इशारा किया. लेकिन तब तक अक्षर आधी पिच पर थे. अक्षर वापस गए, लेकिन उनका पैर  स्लिप कर गया. आखिरी में उन्होंने डाइव लगाई, लेकिन टीवी अंपायर ने देखा कि अक्षर क्रीज से काफी पीछे थे. टिम डेविड को लगा ही नहीं कि यहां पर एक रन आउट का चांस था. उन्होंने देखा बल्लेबाज तीसरा रन लेने के लिए दौड़ रहा है. और तुरंत विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया. कवर के फील्डर ने बाईं और डाइव लगाकर बॉल रोकने का प्रयास किया था. ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद थी. जोरदार प्रहार किया था. मिडऑफ के फील्डिर ने गेंद थ्रो किया विकेटकीपर की तरफ.
7.3 ओवर: भारत 49/5

Oct 31, 2025 14:32 (IST)

India vs Australia Match Live Score: हेजलवुड का स्पैल पूरा

जोश हेजलवुड का स्पैल पूरा हुआ. उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 13 रन दिए हैं और तीन विकेट लिए हैं. आखिरी ओवर में उन्होंने 8 रन खर्चे. भारतीय  बल्लेबाज अगर आखिरी तक क्रीज पर रहे, तो टीम इंडिया के पास एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा. हेजलवुड ने 14 डॉट गेंद फेंकी हैं.
7.0 ओवर: भारत 47/4

Oct 31, 2025 14:31 (IST)

India vs Australia Match Live Score: हेजरवुल का आखिरी ओवर

जोश हेडलवुड अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक को चौका मिला है. लेंथ डिलवरी थी, जो एंगल से बाहर निकली. बल्ले  का मोटा किनारा लगा. इंग्लिश ने हवा में डाइव लगाई, लेकिन वह कैच लपक नहीं पाए. 
6.2 ओवर: भारत 45-4

Oct 31, 2025 14:28 (IST)

India vs Australia Match Live Score: पावरप्ले पूरा हुआ

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत के लिए मुश्किल यह है कि उसने चार विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया को अब अभिषेक से उम्मीद है, जो क्रीज पर जमें हुए हैं और बाउंड्री बटोर रहे हैं. फैंस उम्मीद करेंगे कि अभिषेक एक बड़ी पारी खेलें. दूसरे छोर पर उनके साथ अक्षर पटेल हैं. 
6.0 ओवर: भारत 40/4

Oct 31, 2025 14:23 (IST)

India vs Australia Match Live Score: भारत को चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. जोश हेजलवुड ने तीन गेंद के अंदर दूसरा शिकार किया. यह इस मैच में उनका तीसरा विकेट है. भारतीय टीम मुश्किल में है. अब तिलक वर्मा आउट हुए. एक्रास द लाइन स्वीप करने गए थे. टॉप एज लगा. यह इंग्लिश की कॉल थी और वह शॉर्ट फाइन लेग पर गए और आसान सा कैच लपका. स्टंप्स पर लेंथ डिलवरी थी. तिलक स्क्वायर लेग फेंस को ढूंढ रहे थे. तिलक खाता भी नहीं खोल पाए.

4.5 ओवर: भारत 32/4

Oct 31, 2025 14:19 (IST)

Ind vs AUS LIVE Score: भारत को लगा तीसरा झटका, कैप्टन सूर्यकुमार यादव आउट

भारतीय टीम को तीसरा झटका कैप्टन सूर्यकुमार यादव के रुप में लगा है. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंद में महज 1 रन बनाकर जॉश हेजलवुड के दूसरे शिकार बने हैं. 

Oct 31, 2025 14:13 (IST)

Ind vs AUS LIVE Score: संजू सैमसन भी नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, इंडिया को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को दूसरा झटका विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के रुप में लगा है. सैमसन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में महज 2 रन बनाकर नेथन एलिस का शिकार बने हैं. टीम के स्कोर 3.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन है. 

Oct 31, 2025 14:06 (IST)

Ind vs AUS LIVE Score: भारतीय टीम को लगा पहला झटका, शुभमन गिल आउट

भारतीय टीम को पहला झटका उपकप्तान शुभमन गिल के रुप में लगा है. पारी का आगाज करते हुए वह 10 गेंद में 50.00 की स्ट्राइक रेट से महज 5 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. उनका शानदार कैच मिचेल मार्श ने पकड़ा है. टीम का स्कोर 2.4 ओवरों की समाप्ति के बाद 20 रन पर 1 विकेट है. 

Oct 31, 2025 13:58 (IST)

Ind vs AUS LIVE Score: पहली ही गेंद पर बॉल बॉल बचे गिल

शुभमन गिल पहली ही गेंद पर आउट होने से बॉल बॉल बच गए हैं. हेजलवुड की पहली ही गेंद उनके पैड से जा टकराई. जहां वह लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए. हालांकि, टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद लेग स्टंप के काफी ऊपर है. जिसकी वजह से उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. 

Oct 31, 2025 13:50 (IST)

Ind vs AUS LIVE Score: खेल शुरु, गिल और अभिषेक क्रिज पर पहुंचे

खेल शुरु हो चुका है. भारत की तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भारतीय पारी का आगाज कर रहे हैं. 

Oct 31, 2025 13:44 (IST)

Ind vs AUS 2nd t20i LIVE:ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. 

Oct 31, 2025 13:43 (IST)

Ind vs AUS 2nd t20i LIVE: नमस्कार!

नमस्कार! भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आपका स्वागत है. पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article