Jasprit Bumrah: बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

Jasprut Bumrah record in Perth Test: जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprut Bumrah record

Jasprit Bumrah record in Australia: पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah  5 wicket in Australia) ने कमाल करते हुए 5  विकेट अबतक चटका लिए हैं. बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिर गए हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. उसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से बल्लेबाजों घुटने टेकने पर मजबूर करने में सफल हो गए. बता दें कि बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सेना (SENA ) देशों में सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बुमराह बन गए हैं. बुमराह ने सेना देशों में केवल 51 पारियों के दौरान गेंदबाजी करते हुए 7 बार 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. तो वहीं, दूसरी ओर कपिल देव ने SENA देशों में 62 पारियों के दौरान 7 बार 5 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की थी. 

बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड

इसके अलावा SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत के मामले में बुमराह पहले नंबर पर आ गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

SENA में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत (न्यूनतम 50 विकेट)

22.63 - जसप्रीत बुमराह*

24.11 - वसीम अकरम

25.02 - मोहम्मद आसिफ

26.55 - इमरान खान

26.69 - मुरलीधरन

SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

11 - वसीम अकरम
10 - मुथैया मुरलीधरन 
8 - इमरान खान 
7 - कपिल देव
 7 - जसप्रीत बुमराह*

केवल 10.1 ओवर में चटका लिए 5 विकेट , बुमराह का करिश्मा

पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ़ 10.1 ओवर में 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है.  इससे पहरले बुमराह ने 2019 में जमैका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ केवल 5.5 ओवर में 5 विकेट लिए थे.  भारत की ओऱ से टेस्ट में सबसे तेज़ 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड  हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 4.3 ओवर में 5 विकेट लेने का कमाल किया था. 

Advertisement

इसके अलावा  बुमराह बतौर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर बुमराह ने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बिशन सिंह बेदी ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुल 35 विकेट लिए थे. वहीं, अब बुमराह के नाम 37 विकेट दर्ज हो गए हैं.बता दें कि ऑस्ट्र्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव ने लिए हैं. कपिल देव ने 51 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

इसके अलावा पर्थ टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान बुमराह ने स्टीव स्मिथ को 0 पर आउट किया. ऐसा कर बुमराह अब विश्व क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन थे. जिन्होंने साल 2014 में गकबेर्हा में खेले गए टेस्ट में स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट कर तहलका मचा दिया था. इसके अलावा बुमराह पर्थ के मैदान पर विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कमाल का कारनामा बिश्न सिंह बेदी, अनिल कुंबले ने किया था. वहीं, वहीं, बुमराह ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं. 

Advertisement

इसके साथ -साथ बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक से ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. ऑस्ट्रे्लिया में एक से ज्यादा 5 विकेट हॉल कपिल देव, मोहम्मद शमी और अब जसप्रीत बुमराह ऐसा कमाल करने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

टेस्ट मैचों में भारत के तेज गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा 5+ विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most 5+ wicket hauls for India pacers in Test)

23 - कपिल देव (131 टेस्ट)

11 - जसप्रीत बुमराह (41 टेस्ट) 

11 - जहीर खान (92 टेस्ट)

11 - इशांत शर्मा (105 टेस्ट)

10 - जवागल श्रीनाथ (67 टेस्ट)

इसके साथ -साथ बुमराह भारत के इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिपर में 50 विकेट लेने का कमाल दर्ज हो. 

भारत के लिए WTC के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट

रविचंद्रन अश्विन (2019-21) – 71
रविचंद्रन अश्विन (2023-25) – 62
रविचंद्रन अश्विन (2021-23) – 61
रविंद्र जडेजा (2021-23) – 51
जसप्रीत बुमराह (2023-25) – 50*

Featured Video Of The Day
UP By Election Result: अब मुसलमानों को समझ में आ गया है... BJP प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह