लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कासिम ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ट्रेनिंग कैंप होने की बात स्वीकार की है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने मुरिदके के मरकज़-ए-तैयबा कैंप को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था. कासिम ने बताया कि पाकिस्तान में उसी स्थान पर पहले से बड़ा आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप फिर से बन रहा है.