इंदौर में विराट कोहली लगा चुके हैं दोहरा शतक, अब खास 'तिहरा शतक' लगाने की दहलीज पर

IND vs AUS Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होना है. 1 मार्च से यह टेस्ट मैच खेला जा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
most catches in international cricket: कोहली तिहरा शतक लगाने से एक कदम दूर

IND vs AUS Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में होना है. 1 मार्च से यह टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीत लिए हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. बता दें कि इंदौर में विराट कोहली ने एक दोहरा शतक लगाया है. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कोहली के पास यहां तिहार शतक लगाने का मौका होगा. दरअसल, यह 'तिहरा शतक' उनके बल्ले  से नहीं बल्कि बतौर फील्डर बन सकते हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अबतक 299 कैच लिए हैं. अब यदि इंदौर टेस्ट में एक कैच लेने में विराट सफल रहे तो उनके 300 कैच पूरे हो जाएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. 

वहीं, भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच राहुल द्रविड़ ने लपका है. द्रविड़ ने 334 कैच लपके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम हैं. जयवर्धने ने 440 कैच लिए थे. वहीं, पोंटिंग ने 364 कैच अपने इंटरनेशनल करियर में लिए थे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी
1. महेला जयवर्धने – 440
2. रिकी पोंटिंग – 364
3. रॉस टेलर – 351
4. जैक कैलिस – 338
5. राहुल द्रविड़ – 334
6. स्टेफेन फ्लेमिंग – 306
7. विराट कोहली – 299
8. ग्रीम स्मिथ – 292
9. माइकल वॉघ – 289
10. ब्रायन लारा – 284

Advertisement

इंदौर में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था दोहरा शतक
विराट कोहली का रिकॉर्ड इंदौर में शानदार रहा है. इस मैदान पर कोहली ने  एक दोहरा लगाया हैं. साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में कोहली ने 211 रन की पारी खेली थी. वहीं, 2019 में खेले गए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली बिना रन बनाए आउट हो गए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Afghanistan Conflict: दक्षिण एशिया में युद्ध की आहट! क्या फिर मचेगी तबाही? | Taliban