IND vs AUS India Playing XI: सूर्यकुमार यादव को कैसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका, ऐसा बन रहा समीकरण, जानें संभावित XI

IND vs AUS India Playing XI: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम सीरीज में शानदार शुरूआत करना चाहेगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs AUS India Playing XI: क्या सूर्या को मिलेगा मौका, ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs AUS India Playing XI: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम सीरीज में शानदार शुरूआत करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीम नागपुर टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगी. पहले टेस्ट मैच से पहले एक ही सवाल भारतीय फैन्स के जेहन में है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. खासकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. 

कैसे मिल सकता है सूर्या को डेब्यू करने का मौका
सूर्यकुमार यादव एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिसे फैन्स और पूर्व दिग्गज टेस्ट में भी देखना चाहते हैं. लेकिन सूर्या के लिए टेस्ट में डेब्यू करना आसान नहीं होगा. दरअसल, केएल राहुल और शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. वहीं, गिल ओपनिंग के लिए जाने जाते हैं. यदि गिल पहले टेस्ट में खेलते हैं तो रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे. वहीं, केएल राहुल को मौका मिलता है तो वो मीडिल ऑर्डर पर बैटिंग करेंगे. ऐसे में सूर्या की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनेगी. लेकिन केएल राहुल या फिर शुभमन गिल में से कोई एक बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं खेलता है तो फिर सूर्या को मौका मिलने के आसार बढ़ जाएंगे. तब केएल राहुल और रोहित ओपनिंग करेंगे और सूर्यकुमार यादव मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. 

श्रेयस अय्यर भी कतार में 
अय्यर को लेकर अबतक कंफर्म नहीं किया गया है कि वो पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो उनका पहला टेस्ट मैच खेलना न के बराबर हैं.

Advertisement

रविंद्र जडेजा को मौका
काफी समय के बाद रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में अक्षर पटेल का पहले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है. जडेजा बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज भारत के लिए काफी अहम है. 

Advertisement

ईशान किशन नहीं, केएस भरत खेलेंगे
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को नहीं बल्कि केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. भरत प्योर विकेटकीपर हैं, यही कारण है कि इस बड़े टेस्ट सीरीज में उन्हें विकेटकीपर के तौर पर आजमाया जाएगा. 

Advertisement

2 स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
पहले टेस्ट में कुलदीप यादव और अश्विन दो स्पिनरों के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतर सकती है. यदि पिच में स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है तो जडेजा भारत के लिए अहम होंगे. जडेजा के रहने से भारत के पास 3 स्पिन आक्रमण होंगे.

Advertisement

सिराज और शमी का खेलना पक्का
तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बुमराह के न रहने से शमी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. 

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित XI
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. केएल राहुल
6. रवींद्र जडेजा
7. केएस भरत (wk)
8. कुलदीप यादव
9. रविचंद्रन अश्विन
10. मोहम्मद शमी
11. मोहम्मद सिराज
 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey