Ind vs Aus: धर्मशाला से छिन सकती है तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी, report

India vs Australia: बीसीसीआई (BCCI) धर्मशाल को लेकर अगले कुछ दिनों के भीतर अंतिम फैसला लेगा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India vs Australia: एचपीसीए के धर्मशाला ग्राउंड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तय कार्यक्रम के अनुसार तीसरा टेस्ट धर्मशाला में
मार्च 1 से खेला जाना है तीसरा टेस्ट, लेकिन...
...चिंतित हो उठा बीसीसीआई
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मार्च एक से हिमचाल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल स्टेडियम की आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं है और समय हाथ से निकलता जा रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए आउटफील्ड की स्थिति को लेकर चिंता जतायी जा रही है. और अगर मैच तय तारीख के हिसाब से आयोजित होता है, तो इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई भी अपने विकल्प खुले रख रहा है. हालांकि, एचपीसीए को उम्मीद है कि तीसरे  के लिए जिस समय तक दोनों टीम यहां पहुचेंगीं, मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. अभी तीसरा टेस्ट करीब दो हफ्ते से भी ज्यादा की दूरी पर है.

SPECIAL STORIES:

"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

क्यूरेटर सहित बीसीसीआई की निगरानी टीम हालात का जायजा लेने के लिए फरवरी 12 को  धर्मशाला जाएंगे. और इसके बाद ही यहां तीसरे टेस्ट के आयोजन को लेकर फैसला किया जाएगा. शहर में हाल ही में हुई बारिश ने मैदान पर होने वाले काम में और देरी कर दी है. और अगर मौसम में सुधार नहीं होता है, तो मैदानकर्मियों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी.

Advertisement

विश्व क्रिकेट के सबसे खूबसूरत  स्टेडियमों में से एक गिना जाने वाला एचपीसीए स्टेडियम में अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है. यह टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. लेकिन स्टेडियम में वनडे और टी20 मैच नियमित रूप से आयोजित हुए हैं. दरअसल एचपीसीए ने स्थानीय मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी आउटफील्ड को फिर से तैयार करने की योजना बनायी थी. परिणामस्वरूप मॉनसून के बाद इस पर काम शुरू हो गया, लेकिन स्कॉयर बाउंड्री के पास एक छोटे हिस्से पर काम अभी भी होना बाकी है. 

Advertisement

बीसीसीआई को जो बात सबसे ज्यादा चिंतित कर रही है, वह यह है कि काम शुरू होने के बाद से यहां एक भी मैच आयोजित नहीं हुआ है. और पिच को लेकर बहुत ही ज्यादा संशय बना हुआ है कि न जाने यह कैसा बर्ताव करेगी. आमतौर पर पिच और आउटफील्ड फिर से तैयार किया जाता है, तो एक सामान्य अभ्यास यह है कि इसे परखने के लिए यहां कोई मैच आयोजित किया जाए. और अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. रणजी सीजन के दौरान भी हिमाचल टीम ने अपने मैच दूसरे मैदान पर खेले. बहरहाल, खबर ऐसी भी है कि अगर धर्मशाला में तीसरा टेस्ट आयोजित नहीं होता है, तो बीसीसीआई मोहाली में मैच आयोजित कर सकता है. अंतिम फैसला सोमवार या मंगलवार तक हो सकता है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Don Ashwin Naik: Engineer की डिग्री वाला अश्विन नायक कैसे बना डॉन?