IND vs AUS: ‘झुकेगा नहीं...’ इंदौर में हार के बाद भारत के जख्मों पर ऑस्ट्रेलियाई फैन ने रगड़ा नमक, वायरल हुआ वीडियो

इंदौर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो वायरल है
नई दिल्ली:

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 9 विकेट से हराकर सात सेशन में ही मुकाबला अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर और दिल्ली में हुए सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद इंदौर आई थी, ऐसे में उसकी जीत से टीम का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा. वहीं टीम की इस जीत के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया और भारतीय फैंस और भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़का.

इंदौर टेस्ट में कंगारू टीम की जीत से खुश एक ऑस्ट्रेलियाई फैन 'पुष्पा' फिल्म का एक फेमस डॉयलॉग बोलता हुआ नजर आया और पुष्पा मूवा के सिग्नेचर पोज को भी करता दिखाई दिया. ऑस्ट्रेलियाई फैन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों को हारने के बाद काफी दवाब में थी और टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा था.

बताते चलें कि इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजी के सामने सरेंडर करती हुई नजर आई. बीते 10 सालों में टीम इंडिया की यह घर पर तीसरी हार है. इस हार के बाद भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना हुई थी, क्योंकि भारतीय टीम दोनों ही पारियों में 200 का स्कोर भी करने में सफल नहीं हो पाई थी. ऐसे में टीम इंडिया जब 9 मार्च को अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी, तो उसकी कोशिश मुकाबले को जीतने की होगी.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Donald Trump के साथ PM Modi की मुलाकात क्यों खास, क्या होगा मीटिंग का एजेंडा ? | America | India
Topics mentioned in this article