बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम में जोश इंग्लिस और नाथन मैकस्वीनी को जगह मिली है. चयनकर्ताओं ने इस दो नए चेहरों को जगह देकर सबको चौंका दिया है. नाथन मैकस्वीनी को जगह मिलने का मतलब है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं.
नाथन मैकस्वीनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग पोजिशन के लिए उस्मान ख्वाजा को पछाड़ दिया है. जबकि जोश इंगलिस को 13 खिलाड़ियों की टीम में रिजर्व बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. नाथन मैकस्वीनी का भारत ए के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए. जहां उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार ओपनिंग करते हुए 14 और 25 रन बनाए. नाथन मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस जैसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर तरजीह दी गई है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मैकस्वीनी का औसत 34 मैचों में छह शतकों के साथ 38.16 है, लेकिन पिछले दो सालों में यह औसत बढ़कर 43.44 हो गया है और उनके सभी शतक उसी अवधि के दौरान आए हैं. चयनकर्ता उनसे काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने मैकस्वीनी को ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी सौंपने का फैसला लिया. इसके बाद मैकस्वीनी ने अपने राज्य दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था.
ऑस्ट्रेलिया के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि टीम अच्छी तरह से संतुलित है और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि अगर मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जॉर्ज बेली ने कहा,"मैकस्वीनी ने उन विशेषताओं को प्रदर्शित किया है जिनके बारे में हमारा मानना है कि घरेलू क्रिकेट में मजबूत हालिया रिकॉर्ड के साथ-साथ वह टेस्ट क्रिकेट के लिए भी तैयार होंगे. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उनका प्रदर्शन उनके पक्ष में है और हमारे विचार का समर्थन करता है कि वह टेस्ट स्तर पर अवसर के लिए तैयार हैं."
जोश इंग्लिश को लेकर जॉर्ज बेली ने कहा,"इसी तरह, जोश शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन कर रहा है और अपनी पहली टेस्ट टीम में जगह पाने का हकदार है. टेस्ट स्तर पर मौका मिलने पर स्कॉट शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है और टीम का एक अहम सदस्य बना हुआ है. टीम संतुलित है और एंड्रयू और पैट को एक दिलचस्प सीरीज बनाने के लिए आवश्यक विकल्प प्रदान करती है."
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम है. भारतीय टीम अगर इस सीरीज को 4-0 से जीतती है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
ऐसा है शेड्यूल:
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "अगर इंडिया नहीं आ रही तो आईसीसी के लिए.." पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच? रिपोर्ट में यू-टर्न को लेकर बड़ा दावा