IND vs AUS 4th test Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लेकर बड़ा अपटेड आया है. दरअसल, अब चौथे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान स्टीव स्मिथ ही करने वाले हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह कंफर्म किया है. वहीं, ये भी बताया गया है कि पैट कमिंस अभी वापस भारत नहीं लौंटेंगे. वनडे सीरीज में क्या कमिंस वापस आ पाएंगे. इसको लेकर जानकारी बाद में दी जाएगी.
बता दें कि पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट मैच के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. उनकी मां मारिया इस समय ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. इसलिए कमिंस को टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर जाना पड़ा है. वहीं, कमिंस वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं, उसको लेकर बाद में फैसला होगा.
इसके साथ-साथ झाय रिचर्ड्सन चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नाथन एलिस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है.
स्मिथ की कप्तानी रही चर्चा का विषय
तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी चर्चा का विषय रही थी. स्मिथ ने सूझबूझ के साथ कमाल की कप्तानी कर भारतीय टीम पर दबाव बनाकर रखा था. DRS लेने में भी स्मिथ ने जो चालाकी दिखाई है, उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. इस समय सीरीज में भारत 2-1 से आगे हैं. चौथा टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतना चाहेंगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को बचाने की भरपूर कोशिश करेगी. टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है.
--- ये भी पढ़ें ---
* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi