भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट का दूसरा दिन किसी बुरे सपने की तरह रहा. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने दूसरे दिन पहले सेशन में तेजी से रन बटोरे. दूसरे दिन के पहले सेशन में इन दोनों कांगारू बल्लेबाजों ने सिर्फ 29 ओवरों में ही 92 रन ठोक दिए. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर दिखाई दे रही थी. उस्मान ख्वाजा ने लंच से पहले अपने 150 रन पूरे किए तो लंच के बाद ग्रीन ने भी अपना शतक लगाया. एक समय यह दोनों बल्लेबाज क्रीज पर ऐसे जमे खड़े थे कि आउट होने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इस दौरान दोनों बल्लेबाज मैच को भारतीय टीम से दूर लेकर गए.
हालांकि, अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक की भूमिका में आए और उन्होंने लंच के बाद अपने एक ओवर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और मैच में भारत को वापस ला दिया. वहीं दूसरे दिन जब भारतीय टीम विकेट ना मिलने के चलते निराश थी, उस दौरान जडेजा ने कुछ ऐसा किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी का 127वां ओवर अश्विन फेंकने आए थे. इस ओवर की पहली गेंद अश्विन ने लेग साइड में डाली, जिस पर ग्रीन ने स्वीप शार्ट खेलने का प्रयास किया. हालांकि, वो सफल नहीं हुए और विकेटकीपर केएस भरत ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी. इस दौरान कोई लेग अंपायर नहीं था. लेग साइड के अंपायर ऑफ साइड में खड़े थे. ऐसे में स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे जडेजा ने अंपायर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. जडेजा ने पहले तो अंपायर को थर्ड अंपायर को रेफर किया और सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया.
देखें वीडियो
बात अगर मुकाबले की करें तो पहला सेशन गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अश्विन के दम पर दूसरे सेशन में वापसी की. अश्विन ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाले ग्रीन और ख्वाजा की साझेदारी तोड़ी और ग्रीन को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को उसी ओवर में ही आउट किया. वहीं इसके बाद अश्विन ने मिचेल स्टार्क को पवेलियन की राह दिखाई और दूसरे सेशन में भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर भी ब्रेक लगा और लंच तक 347 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम चाय कर 409 रन ही बना पाई.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi