IND vs AUS 4th T20I: स्टेडियम की बिजली गुल? बिल की बकाया राशि को लेकर विवाद, मैच जनरेटर के भरोसे

IND vs AUS 4th T20I: भारतीय टीम जो सीरीज में अभी 2-1 से आगे है अगर वो आज यह सीरीज का यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है. शुक्रवार को यह मुकाबला होना है. भारतीय टीम जो सीरीज में अभी 2-1 से आगे है अगर वो आज यह सीरीज का यह मैच जीत जाती है तो वो सीरीज पर कब्जा कर लेगी, ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. हालांकि, इस महत्वपूर्ण मुकाबले से कुछ ही घंटे पहले स्टेडियम के कुछ हिस्सों में बिजली नहीं है और इसका कारण है कि 2019 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है. हालांकि,

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर 3.16 करोड़ रुपये का बिल बकाया है, जिसके कारण 5 साल पहले स्टेडियम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर एक अस्थायी कनेक्शन स्थापित किया गया था, लेकिन यह केवल दर्शक दीर्घा और बॉक्स को कवर करता है. आज मैच के दौरान फ्लडलाइट को जलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल की जरुरत होगी.

Advertisement

रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी अशोक खंडेलवाल ने बताया कि सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम के अस्थाई बिजली कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया है. वर्तमान में अस्थाई कनेक्शन की क्षमता 200 केवी है. इसे एक हजार केवी में अपग्रेड करने का आवेदन स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है.

Advertisement

इससे पहले 2018 में भी बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के चलते हंगामा हुआ था. 2018 में उस समय हंगामा मच गया जब हाफ-मैराथन में भाग लेने वाले एथलीटों को पता चला कि स्टेडियम में बिजली की आपूर्ति नहीं है. तब ऐलान किया गया था कि 2009 से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है और यह 3.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Advertisement

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के निर्माण के बाद इसका रखरखाव का जिम्मा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दिया गया था, जबकि बाकी का खर्च खेल विभाग को वहन करना था. बिजली बिल नहीं चुकाने के लिए दोनों विभाग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बिजली कंपनी ने बकाया भुगतान के लिए पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग को कई बार नोटिस भेजा, लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है. 2018 में बिजली कनेक्शन कटने के बाद से स्टेडियम में तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किए जा चुके हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) जो वर्तमान में स्टेडियम का प्रबंधन करता है, ने कहा कि बिजली विभाग को उनका कोई भुगतान बाकी नहीं है. सीएससीएस के अध्यक्ष जुबिन शाह ने कहा, "हम सीएससीएस के आने से पहले उस विभाग के पिछले बकाया पर टिप्पणी नहीं कर सकते, जिसके अधीन स्टेडियम था. वह संबंध जहां बकाया हो सकता है वह संबंधित सरकारी विभाग के नाम पर था."

बता दें, आज होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. टीम में श्रेयस अय्यर की बतौर उपकप्तान वापसी हुई है और उनके आने से प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम के ऐलान के साथ ही इन खिलाड़ियों का करियर हुआ 'खत्म', बोर्ड ने 'थमाया' संन्यास

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: भारतीय टीम में इस खिलाड़ी पर लटक रही तलवार, प्लेइंग इलेवन को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article