IND vs AUS 3rd Test: भारतीय प्लेइंग XI से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर, ऐसा बन रहा समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने जा रहा है. भारत के लिए ये टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज़ को भी अपने नाम कर लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्या के एल राहुल को तीसरे टेस्ट में मिलेगा मौका?
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने जा रहा है. भारत के लिए ये टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज़ को भी अपने नाम कर लेगी. लेकिन के एल राहुल (KL Rahul) से तीसरे टेस्ट में ओपन करवाया जाएगा या नहीं, ये सभी के लिए एक अबूझ पहली बनी हुई है. उनके स्पॉट के प्रबल दावेदार शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं जो कि पिछले कुछ समय से ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा तीसरे टेस्ट से पहले सोमवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान शुभमन गिल और के एल राहुल ने एक साथ बल्लेबाज़ी का अभ्यास भी किया. ऐसे में किसी को ये अंदाज़ा नहीं है कि तीसरे टेस्ट की प्लेइंग क्या होगी?

गिल-राहुल ने एक साथ किया अभ्यास
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल पर राहुल को तरजीह देने को लेकर क्रिकेट जगत में लोगों की राय बंटी हुई है. राहुल 47 टेस्ट खेलने के बाद भी 33.44 की साधारण औसत से 2642 रन बना पाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने हेड कोच राहुल द्रविड़ (KL Rahul and Shubman Gill Batting Practice) की निगरानी में एक साथ लगे दो नेट पर लगभग 30 मिनट बल्लेबाजी की.

विराट-रोहित ने भी एक साथ की बल्लेबाज़ी
दिल्ली में दूसरे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में दिखे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. (Rohit and Virat Batting Practice) नेट पर एक साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे इन दोनों बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया. कोहली (Virat Kohli Batting Practice on Nets) ने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ सीधी बाउंड्री को निशाना बनाया तो रोहित ने पुल, स्वीप और रिवर्स स्वीप सहित चारों ओर शॉट खेले. श्रृंखला में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाले अश्विन ने गेंदबाजी के बाद स्वीप शॉट खेलने का अभ्यास किया.

Advertisement

तीसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 
2. के एल राहुल/शुभमन गिल
3. चेतेश्वर पुजारा
4. विराट कोहली
5. श्रेयस अय्यर
6. रवींद्र जडेजा
7. श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
8. अक्षर पटेल
9. रविचंद्रन अश्विन
10. मोहम्मद शमी
11. मोहम्मद सिराज

Advertisement


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (w), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड , लांस मॉरिस

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Ind vs Aus 3rd Test: Team India में तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर ये बदलाव तय! ऐसी दिखेगी Playing 11

Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक