IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में मैदान पर उतरते ही कोहली ने किया 'विराट' कारनामा

INDvs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि इंदौर में जैसे ही विराट कोहली (Virat kohli) ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही वो अपने घर में 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोहली का विराट कारनामा

INDvs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि इंदौर में जैसे ही विराट कोहली (Virat kohli) ने मैदान पर कदम रखा, वैसे ही वो अपने घर में 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. अबतक कोहली ने इंदौर टेस्ट से पहले 199 इंटरनेशनल मैच अपने घर पर खेला था. जिसमें उन्होंने 10829 रन बनाने में कामयाबी पाई है. इस दौरान उनके खाते में कुल 34 शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है. 

वहीं, इंदौर टेस्ट मैच की बात करें तो भारती इलेवन में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया है. इसके अलावा मोहम्मद शमी भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है. 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

इसके अलावा आपको बता दें कि कोहली 1 कैच लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लेंगे. अबतक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 299 कैच लिए हैं. उम्मीद है कि इदौर में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच पूरे कर लेंगे.

भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
उस्मान खवाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लैबसचेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब
Topics mentioned in this article