गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान कंगारुओं को ज्यादा बड़ा स्कोर न बनाने देने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस पहली पारी में ढेर साबित हुए दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन हाल कमोबेश पहली पारी जैसे ही साबित हुए. इस पारी में भी ओपनर कप्तान रोहित शर्मा (12), शुबमन गिल (5) सस्ते में लौट गए, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (13) ने आलोचकों को शांत करने का मौका तो गंवा ही दिया, वहीं ये आलोचको इस बार उनके सस्ते में लौटने के बाद बुरी तरह से कोहली पर टूट पड़े. और फैंस का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जो उनके कमेंटों से साफ देखा जा सकता है. आप देखिए
विदेशी भाई साहब भी ताना कस रहे हैं
इन्होंने कोहली का आखिरी टेस्ट भी बता दिया है
चिंता की बात तो है
यह सवाल तो पूरे क्रिकेट जगत की जुबां पर है
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi