IND vs AUS 3rd Test, Glenn McGrath on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ब्रिस्बेन में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच में पहले गेंदबाजी करने के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर अपनी राय दी है. बता दें, भारतीय कप्तान ने गाबा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. गाबा के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है क्योंकि चौथी पारी में बैटिंग मुश्किल हो जाती है और लक्ष्य का पीछा करना काफी कठिन है. हालांकि, पिछली बार जब भारत ने यहां पर मैच खेला था, तब उसने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ते हुए इस मैदान पर पहली जीत दर्ज की थी.
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर अभी तक 68 टेस्ट खेले गए हैं और इस दौरान 26 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 27 मैच जीते है. लेकिन यहां पर चौथी पारी का औसत स्कोर पहली पारी के औसत स्कोर की तुलना में आधा है. गाबा में पहली पारी का औसत स्कोर 327 है, जबकि दूसरी पारी में गिरकर यह 317 पहुंच जाता है. लेकिन तीसरी पारी में औसत स्कोर 238 है और चौथी पारी में इस मैदान का औसत स्कोर 161 है. ऐसे में इन आंकड़ों के बाद रोहित शर्मा के फैसले से काफी हैरानी होती है और कई दिग्गज रोहित के इस फैसले को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
हालांकि, फोरकास्ट कंडिशन को देखते हुए रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, ऐसा आकाश चोपड़ा समेत कईयों की राय है. ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन बारिश की आशंका थी. मैच के शुरुआत से ही बादल छाए थे. जैसे संभावना थी, हुआ भी वैसा ही और पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हुआ और बारिश के चलते दिन का बाकी खेल रद्द किया गया. दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है.
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने इसके पीछे अलग ही कारण दिए हैं और इसने फैंस को चौंका दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एबीसी न्यूज के हवाले से लिखा, ग्लेन मैक्ग्रा रोहित शर्मा के फील्डिंग चुनने के फैसले से हैरान नहीं है. ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा,"मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि रोहित शर्मा ने टॉस और गेंदबाजी चुनी. वह (रोहित शर्मा) वहां जाकर बल्लेबाजी नहीं करना चाहता."
उन्होंने आगे गाबा टेस्ट में भारत द्वारा पहले गेंदबाजी करने के निर्णय के संभावित परिणामों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,"बात यह है कि यदि आप पहले गेंदबाजी करते हैं और यह पियर (नाशपाती) के आकार की हो जाती है तो मीडिया में यह वास्तव में खराब दिखता है, जबकि यदि आप पहले बल्लेबाजी करते हैं और यह खराब हो जाती है तो यह 'पहले बल्लेबाजी करना साहसी निर्णय' है."
मैच की बात करें तो भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और केवल 13.2 ओवर ही फेंके, जिसके बाद भारी बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा. ऑस्ट्रेलिया बिना विकेट खोए 28 रन बनाने में कामयाब रहा. ब्रिस्बेन में मौसम पूर्वानुमान की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, तीसरे टेस्ट के ड्रा पर खत्म होने की संभावना है. बता दें, मौजूदा समय में सीरीज 1-1 से बराबर है.
यह भी पढ़ें: Rajat Patidar: "कोई भी फैसला..." रजत पाटीदार ने IPL 2025 में RCB की कप्तानी करने को लेकर दिया बड़ा बयान