गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के तहत इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से कंगारू स्पिनर नॉथन लॉयन के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में उम्मीद से पहले 197 रन पर समेटने के बाद जब करोड़ों भारतीय मेजबान बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, तो ऐसे समय ऑस्ट्रेलियाई ऑफी लॉथन लॉयन ने भारतीयों पर ऐसा प्रचंड प्रहार किया कि भारतीय खेमा त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठा. भारत दूसरी पारी में दूसरे ही दिन 163 पर सिमट गया, तो इसमें लॉयन का कहर शामिल रहा, जिन्होंने 23.3 ओवरों में 1 मेडेन रखते हुए 64 रन देकर आठ विकेट लिए. पहली पारी के तीन को मिलाकर लॉयन ने मैच में 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का दावा ठोक दिया. बहरहाल, उधर लॉयन विकेट चटकाते रहे, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को रह-रहकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) याद आते रहे, जो दुर्घटना में घायल होने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. और अगर प्रशंसकों को पंत की याद आयी, तो इसके पीछे लेफ्टी बल्लेबाज का कंगारू ऑफी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. यही वजह रही कि भारतीय बल्लेबाजों की बुरी गत होती देख रचनात्मक कलाकार खोली से बाहर निकल आए.
SPECIAL STORIES:
"पिछले चार साल में स्पिन के खिलाफ 1 फीसदी भी सुधार नहीं", फैंस विराट कोहली पर बरसे
'यह चौंकाने वाला है', अश्विन को देरी से बॉल मिलने पर रोहित शर्मा के प्लान पर भड़का पूर्व गेंदबाज
देखिए महिला फैन क्या कह रही है.
ऋषभ पंत की मनोदशा को बता रहा है यह फैन
मन तो पंत का कुछ ऐसा ही कर रहा होगा
खून तो खौल ही रहा होगा पंत का
यह भी मनोदशा को दर्शाता हुआ मीम है
जिसकी पिटायी जमकर की है, उसे लेकर यह विचार आना स्वाभाविक है
यह देखिए आप
थोड़ा हंस भी लो यारों
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi