IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा ये भारतीय स्टार खिलाड़ी, बुमराह को भी लेकर आई बड़ी अपडेट: रिपोर्ट

IND vs AUS 2nd Test: चयन समिति ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को फिटनेस साबित करने के लिये रणजी ट्राफी मैच खेलने के लिए कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AUS

 IND vs AUS 2nd Test: पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) अब भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ‘रिहैब' प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिससे टीम प्रबंधन के उनके टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम उठाने की संभावना नहीं है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा और देखना होगा कि अय्यर टीम से जुड़ते हैं या नहीं.

अय्यर ने बेंगलुरू में एनसीए में ‘रिहैबिलिटेशन' कार्यक्रम के कुछ वीडियो पोस्ट किये थे जिसमें वह ट्रेनर एस रजनीकांत के साथ थे. अय्यर ‘स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग' ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के मानदंड के अनुसार उन्हें कम से कम एक घरेलू मैच खेलना जरूरी होगा.

इसलिए अय्यर को सीधे टेस्ट मैच में नहीं उतारा जा सकता है क्योंकि इसमें उन्हें 90 ओवरों के लिए क्षेत्ररक्षण करना होगा और लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति एक से पांच मार्च तक मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मैच के लिए अय्यर को फिटनेस (Shreyas Iyer Fitness News) साबित करने के लिये शेष भारत टीम में शामिल करती है या नहीं. चयन समिति ने रविंद्र जडेजा को फिटनेस साबित करने के लिये रणजी ट्राफी मैच खेलने के लिए कहा था.

Advertisement

वहीं जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah Fitness) की ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर' से उबरने की प्रक्रिया काफी धीमी रही है जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे में उन्हें खिलने का जोखिम नहीं उठायेंगे. बुमराह की जरूरत लंदन के ओवल में सात से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हो सकती है और साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी.

Advertisement

इसलिए पूरी संभावना है कि बुमराह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए वापसी करेंगे जहां उनके कार्यभार पर नजर रखी जाएगी. पहले टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहे जडेजा शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र के लिए जामथा के वीसीए स्टेडियम में नेट में दिखे. जडेजा के साथ सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी थे. पुजारा फिरोजशाह कोटला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें -

इन 3 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

मंधाना ने पैसे में पाकिस्तान कप्तान बाबर को मीलों पीछे छोड़ा, जानें आजम की PSL से कमायी

यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Chhatarpur में 77 साल के बुजुर्ग को Doctor ने पीटा | Viral Video