IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऐसा बन रहा समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट क्या रणनीति अपनाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs AUS 2nd T20I: दूसरे प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

India vs Australia 2nd T20I Predicted Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी ओवर में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं अब दोनों देश तिरुवनंतपुरम में सीरीज के एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट क्या रणनीति अपनाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. विशाखापत्तनम में जहां पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए मुफीद थी तो दूसरी तरफ तिरुवनंतपुरम में स्थिति एकदम उलटी है. तिरुवनंतपुरम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में रविवार 26 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है.

गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है पिच

ग्रीनफ़ील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बड़े स्कोर के लिए नहीं जानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासकम स्पिन गेंदबाजों को. अगर किसी दिन नमी होती है तो पिच तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है. इस मैदान पर तीन टी20 मैचों का औसत स्कोर 114 रहा है. हालांकि, रात में ओस एक अहम रोल निभा सकती है, ऐसे में दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों को थोड़ी मुश्किल जरुर आ सकती है. भारत ने इस मैदान पर दो मैच जीते हैं. इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 173 है जो 2019 में वेस्टइंडीज ने बनाया था. वहीं मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी टीम ने दो मैच जीते हैं, जबकि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यह हार्दिक पांड्या पर है कि वो इज्जत से..' रोहित और विराट के भविष्य पर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, मचाई खलबली

Advertisement

ऐसे हैं आंकड़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया 27 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.  भारत ने इस दौरान 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया.

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम

AccuWeather के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को बारिश की 25 फीसदी संभावना है. पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन मैच के दिन मौसम साफ रहने और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

Advertisement

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें

सीरीज के पहले मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा खासे मंहगे साबित हुए थे, इसके अलावा तिलक वर्मा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों पर नजरें होंगी, लेकिन यह ध्यान देने वाली बात जरूर है कि पहला मैच ऐसी पिच पर हुआ था, जिस पर रन बनते हैं. हालांकि, टीम मैनेजमेंट बिना बदलाव के साथ भी उतर सकती है.

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: मैथ्यू वेड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन/सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम ज़म्पा.

यह भी पढ़ें: "मैं निराश और हताश हूं.." विश्व कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया को कपिल देव ने दिया मैसेज

यह भी पढ़ें: आईपीएल में दिखेगा राहुल द्रविड़ का जलवा? इस नई टीम के साथ जुड़ने की तैयारी में भारतीय कोच

Featured Video Of The Day
Zeeshan Siddiqui Death Threat: Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article