World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ते हुए जो टीम रोहित को कई पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से शुभमन गिल (Shubman Gill) एक हो चले हैं. पिछले चार पारियों में दो शतक जड़कर गिल ने बता दिया है कि अगले महीने शुरू हो रही मेगा इवेंट में उनका बल्ला बवाल मचाने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे (Ind vs Aus 2nd ODI) में 97 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों से 104 रन बनाकर इसे बखूबी साबित किया. यह गिल (Shubman Gill record) के करियर का छठा शतक रहा. यूं तो इस शतकीय पारी के साथ ही गिल (Shubman Gill 6th century) के बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बने, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा रहा, जो भारतीय वनडे इतिहास में रन मशीन कहने जाने वाले विराट कोहली भी नहीं बना सके.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Aus: "अय्यर ने यह साबित कर दिया कि..."कैफ ने किया बड़ा कमेंट, फैंस ने भी किया समर्थन
जी हां, जब भारतीय क्रिकेट में करियर का आगाज करने के बाद से सबसे तेज छह अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के बात आती है, तो इस मामले में गिल ने खुद को शीर्ष पायदान पर पहुंचा दिया है. अगर शीर्ष पांच भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो आखिरी नंबर पर गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने 68 पारियों में कारनामे को अंजाम दिया.
चौथे नंबर पर विराट कोहली का नंबर आता है. यह काफी चौंकाने वाला है कि इस मामले में केएल राहुल और शिखर धवन उनसे खासे आगे हैं. विराट ने शुरुआती छह शतक के लिए 61 पारियां ली थीं. तो वहीं केएल राहुल ने यही काम करने के लिए 53, तो शिखर धवन ने 46 पारियों का सहारा लिया, लेकिन शिखर की गति के क्या कहने, जितनी तारीफ की जाए कम है.
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन ने वनडे करियर में अपना छठा शतक सिर्फ 35वीं पारी में जड़ दिया. इसमें छह शतक और नौ पचासे भी शामिल हैं. और औसत है 66.10 का. क्या आगाज है. और उनका बल्ला जैसे बोल रहा है, आप बस देखते जाहिए..पिक्चर तो अभी बाकी है दोस्त !