IND vs AUS: तीसरे वनडे में भारतीय XI में बदलाव की संभावना, दो खिलाड़ी होंगे बाहर तो इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री, ऐसा बन रहा समीकरण

Predicted India Playing XI vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी के साथ जीत लिया था. ऐसे में तीसरा वनडे मैच जो भी टीम जीतेगी, वह टीम वनडे सीरीज जीत लेगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
तीसरे वनडे में भारतीय इलेवन में बदलाव की संभावना

Predicted India Playing XI vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी के साथ जीत लिया था. ऐसे में तीसरा वनडे मैच जो भी टीम जीतेगी, वह टीम वनडे सीरीज जीत लेगी. दूसरा वनडे मैच बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बन गया है. दरअसल, दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी असफल रही थी. जिसके कारण भारतीय टीम केवल 117 रन ही बना सकी थी. अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम किस रणनीति के साथ जाएगी, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. 

चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनरों को मिलेगा फायदा
चेन्नई की पिच पर हल्की घांस होने की उम्मीद जताई गई है. आउटफील्ड भी तेज होगा. ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों फायदा मिल सकता है. टॉस जीतने के बाद टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. जिससे टॉस जीतने वाली टीम तेज गेंदबाज से फायदा उठा सके. चेन्नई की पिच पर बाद में स्पनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं. वहीं, इस पिच के बारे में माना जाता है कि बल्लेबाजी के लिए भी अनुकुल होती है. ऐसे में जो भी टीम ऑलराउंड खेल दिखाने में सफल रहेगी, उसकी जीत चेन्नई में हो सकती है. इस मैदान पर कुल 23 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 8 मैच में जीत और पहले बैटिंग करने वाली टीम को 13 मैच में जीत मिली है. इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा था.  

एमए चिदंबरम स्टेडियम में ODI रिकॉर्ड
पहले  बैटिंग करने वाली टीम- 13 मैच में जीत
बाद में बैटिंग करने वाली टीम- 8 मैच में जीत

Advertisement

भारतीय XI में उमरान मलिक और वाशिंगटन सुदंर को मिल सकता है मौका
तीसरे वनडे में चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. ऐसे में युवा सनसनी उमरान मलिक को मैच में शार्दुल की जगह मौका दिया जा सकता है. वहीं, अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को भी भारतीय इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि उमरान आग उगलती हुई गेंद करने में माहिर हैं. तीसरे वनडे में उमरान के खेलने से यकीनन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर  दबाव  आएगा. उमरान तेज गेंद करने में माहिर हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उमरान का सामना करने में थोड़ी सी झिझक जरूर हो सकती है. 

Advertisement

वाशिंगटन सुदंर को मिल सकता है मौका
वाशिंगटन सुदंर पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर ट्रैविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी कर उनके ऊपर  दबाव  बना सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने भी इस बारे में अपनी राय दी है और कहा कि सुंदर के खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव  बनेगा.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव को भी मिलेगा मौका
लगातार 2 मैच में फ्लॉप रहने वाले सूर्या को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्या के सपोर्ट में बातें कही थी. रोहित ने कहा था कि श्रेयस अय्यर के न होने से सूर्या को ही मौके मिलेंगे. सूर्या जानते हैं उन्हें हर हाल में बेहतर खेल दिखाया है.

Advertisement

तीसरे वनडे के लिए भारतीय XI इस तरह हो सकती है 
(India Predicted Playing XI 3rd ODI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/ उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
--- ये भी पढ़ें ---

* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद