IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा ने बताया कब और किस आधार पर लिए जायेगा Playing XI पर फैसला, पढ़ें पूरी खबर

Rohit Sharma Press Conference: हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि खेल के सभी पहलुओं को देखते हुए दोनों में से कौन हमारे लिए खेलेगा.’’ रोहित ने यह भी खुलासा नहीं किया कि वह इशान किशन पर केएस भरत को प्राथमिकता देंगे या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Rohit Sharma

Rohit Sharma Press Conference: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम की प्राथमिकताओं का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि वे इस श्रृंखला में ‘पिच के आधार पर खिलाड़ियों के चयन' का रवैया अपनाएंगे. रोहित से विशेष तौर पर यह पूछा गया था कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बीच उनकी पसंद कौन है? क्योंकि पर्याप्त संकेत मिले हैं कि टीम प्रबंधन खराब फॉर्म से जूझ रहे उप कप्तान लोकेश राहुल को टीम से बाहर नहीं करेगा.

रोहित ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘कल सुबह नौ बजे टॉस के समय.''

शुभमन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव में नाथन लियोन जैसे अनुभवी गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की क्षमता है और भारतीय कप्तान (Rphit Sharma on Team India Opening) ने स्पष्ट किया है कि अंतिम ग्यारह का चयन करते हुए खिलाड़ी की फॉर्म जितनी महत्वपूर्ण होगी, पिच पर उसके कौशल पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा.

रोहित ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला होगा. हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘चयन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है, हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ ग्यारह का चयन करना होगा. हम पहले भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.''

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे. यह सामान्य सी बात है.'' यह पूछने पर कि जामथा की पिच को देखते हुए सूर्यकुमार और शुभमन में कौन बेहतर है तो रोहित ने कहा, ‘‘वे हमें अलग अलग विकल्प देते हैं. गिल पिछले तीन से चार महीने से काफी अच्छी फॉर्म में है. काफी बड़े शतक भी बनाए. सूर्यकुमार ने टी20 में दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है और टेस्ट क्रिकेट में भी वह कैसा खेल दिखा सकता है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों हमारे लिए शानदार विकल्प हैं और हमने अब तक फैसला नहीं किया है कि खेल के सभी पहलुओं को देखते हुए दोनों में से कौन हमारे लिए खेलेगा.'' रोहित ने यह भी खुलासा नहीं किया कि वह इशान किशन पर केएस भरत को प्राथमिकता देंगे या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘आपको साहसिक फैसला करना होगा. ऋषभ ने जिस तरह बल्लेबाजी की उससे वह हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में काम कर सकते हैं. आपको जरूरत होगी कि पारंपरिक क्रिकेट भी खेला जाए, हमारा शीर्ष क्रम मजबूत है और सभी खिलाड़ी  रन बना रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि कल जब हम मैच शुरू करेंगे तो इन चीजों को फिर हासिल कर पाएंगे.''

Advertisement

अपनी राष्ट्रीय टीम के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का एक समूह पहले ही आरोप लगा चुका है कि एक भी गेंद फेंके जाने से पहले ही पिच में बदलाव किया गया है. रोहित ने कहा, ‘‘हमारा ध्यान खेलने पर है, पिछली श्रृंखला जब हम यहां खेले थे तो पिचों को लेकर काफी कुछ बोला गया था और सभी 22 शानदार खिलाड़ी है और इससे फर्क नहीं पड़ता की गेंद कितनी टर्न या सीम कर रही है.''

इस तरह का सुझाव दिया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी खिलाया जाना चाहिए. रोहित ने इन चारों की तारीफ की लेकिन खुलासा नहीं किया कि कौन खेलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘चारों स्तरीय गेंदबाज हैं और जडेजा तथा अश्विन ने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है. मुझे लगता है कि अक्षर और कुलदीप को जब भी मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को दबाव में डाला.''

रोहित ने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में अक्षर ने काफी विकेट चटकाए (27 विकेट) और बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने पांच विकेट हासिल किए.'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इन चारों का उपलब्ध होना शानदार संकेत है और इनमें से तीन स्तरीय ऑलराउंडर हैं.'' रोहित ने साथ ही कहा कि नाथन लियोन जैसे दिग्गज स्पिनर को खेलने का कोई विशेष तरीका नहीं है.

रोहित जब जाने लगे तो वे प्रेस बॉक्स में आए और उन्होंने देखा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के कुछ लोग पिच को परखने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर उन्होंने कहा, ‘‘इतना पिच मत देखो यार, क्रिकेट खेलो.''
 

ये भी पढ़ें - 

IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा ने बताया कब और किस आधार पर लिए जायेगा Playing XI पर फैसला, पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS 1st Test: नागपुर पिच को लेकर मचा घमासान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाए चौकाने वाले सवाल

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: क्या पहले टेस्ट में Rohit Sharma इस Playing 11 के साथ उतरेंगे?

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: 'माफियाओं के साथी'- Milkipur में CM Yogi का सपा पर निशाना | Akhilesh Yadav |Mahakumbh