ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 1st T20I) के खिलाफ वीरवार को शुरू हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. एक समय कप्तान सूर्यकुमार यादव (80 रन) और ईशान किशन (58) ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारते हुए टीम को जीत के ट्रैक पर ला दिया था, लेकिन ये दोनों आउट हुए तो अक्षर पटेल (2), रवि बिश्नोई (0) और अर्शदीप सिंह (0) लगातार तीन गेंदों पर आउट हुए, तो दर्शकदीर्घा में बैठे हजारों फैंस के चेहरों की हवाइयां उड़ गईं. हालांकि एक छोर पर बहुत ही उम्दा 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) जमे हुए थे, लेकिन पारी खत्म होने से पहले आखिरी गेंद पर अर्शदीप आउट हुए, तो बहुत ही ज्यादा तनाव के पल पैदा हो गए, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
....लेकिन छक्का नहीं गिना गया
अर्शदीप दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए, तो स्कोर आखिरी गेंद पर दो रन रन गया. अच्छी बात यह रही कि दूसरा रन लेने की कोशिश में स्ट्राइक रिंकू के पास ही रही. सेन एबॉट आकिरी गेंद लेकर आए, तो रिंकू सिंह ने बेहतरीन छक्का जड़ते हुए भारत को जीत दिला दी. और जैसे ही गेंद लांग-ऑन के ऊपर से गई, तो करोड़ों फैंस झूम उठे, लेकिन यह छक्का न ही रिंकू के खाते में गया और न ही भारत के खाते में. रिंकू अपने 22 के स्कोर पर ही अटके रह गए. और बड़ी वजह यह रही एबॉट की यह गेंद नो-बॉल हो गई. और नोबॉल होते ही एक रन से भारत जीत गया, तो रिंकू का यह शॉट भी अप्रासंगिक हो गया.
...मिल गया टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिनिशर!
इस साल आईपीएल में लगातार पांच छक्के जड़ने से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच तक रिंकू सिंह ने नियमित अंतराल पर या मौका पड़ने पर जैसी मनोदशा दिखाई है, उससे एक बड़े वर्ग को लग रहा है कि अगले साल विंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत को नंबर छह या सात पर एक ऐसा मैच फिनिशकर मिल गया है, जिस पर भारत भरोसा कर सकता है. और आगे रिंकू जैसे-जैसे और भारत के लिए टी-20 मैच खेलेंगे, यह भरोसा वह टी20 से वनडे में भी लेकर आएंगे ही आएंगे.