सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों का हुआ 8 डिग्री वाला टेस्ट, 'रक्षा कवच' पहन कर उतरे खिलाड़ी

Team India fielding Practice 8 degree chilling cold: कैनबरा में जबरदस्त ठण्ड पड़ रही है और मंगलवार को जमा देने वाले मौसम में अभ्यास किया. बीसीसीआई ने इसका सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Team India fielding Practice 8 degree chilling cold: सीरीज की शुरुआत से पहले भारत खिलाड़ियों का हुआ 8 डिग्री वाला टेस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा.
  • भारतीय टीम ने ठंडे मौसम में ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन किया जिसमें खिलाड़ी आठ डिग्री तापमान में अभ्यास कर रहे थे.
  • कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर निगाहें हैं क्योंकि वे हाल ही में रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Team India fielding Practice 8 degree chilling cold : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा गया था, जिसमें सभी ने हिस्सा लिया. इस दौरान सूर्या एंड कंपनी को 8 डिग्री वाले टॉर्चर से गुजरना पड़ा. दरअसल, कैनबरा में जबरदस्त ठण्ड पड़ रही है और मंगलवार को जमा देने वाले मौसम में अभ्यास किया. बीसीसीआई ने इसका सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

बुधवार से शुरू हो रही सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर नजरें होंगी. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे. दोनों टीम ने अपने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से आठ जीते हैं और एक-एक मैच हारे हैं, इसलिए मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है. भारत का एक मैच टाई रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

सूर्यकुमार का रन नहीं बना पाना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतर खेल दिखाने के लिए वह प्रतिबद्ध होंगे. सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने निर्भीक क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी है. यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक जो 29 मैच खेले हैं उनमें से 23 में उसे जीत मिली है.

किसी भी कीमत पर आक्रामकता बनाए रखना और सूर्या के नेतृत्व कौशल के दम पर भारत ने सभी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है और वह हाल में एशिया कप जीतने में भी सफल रहा था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज अगले साल की शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारत की वास्तविक तैयारी की शुरुआत है, जिसमें उसे 15 मैच खेलने हैं.

लेकिन यह कहा जा सकता है कि इस सीरीज के परिणाम का कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले 10 मैच घरेलू परिस्थितियों में खेले जाएंगे. अच्छी बात यह है कि विश्व कप भी इसी तरह की परिस्थितियों में आयोजित किया जाएगा.

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्त उछाल से निपटना एक नई चुनौती होगी और इसलिए कप्तान का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. मनुका ओवल की पिच पर उछाल होने के कारण सूर्य कुमार को अधिकतम लाभ हासिल करने का मौका मिलेगा, लेकिन जोश हेजलवुड उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

Advertisement

भारत के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी और वरुण चक्रवर्ती की चतुराई महत्वपूर्ण कारक होंगे. वरुण, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के 12 ओवर तथा बुमराह और अर्शदीप के शुरुआती स्पैल ट्रेविस हेड और खतरनाक मिशेल मार्श के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण होंगे.

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस.

यह भी पढ़ें: जारी रहेगा आक्रामक रवैया... भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भरी हुंकार

Advertisement

यह भी पढ़ें: टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, सूर्यकुमार की नजरें मैक्सवेल-पूरन से आगे निकलने पर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Bihar के Darbhanga में Maithili Thakur के समर्थन में क्या-क्या बोले Amit Shah
Topics mentioned in this article