Rinku Singh on match-winning knock: विशाखापत्तनम में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की है. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी ओवर में एक गेंद रहते जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 22 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आकर टीम की पारी को संभाला और भारत ने मैच में वापसी की. रिंकू सिंह ने भारत के लिए मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था, लेकिन नॉ-बल होने के चलते यह रन भारत के खाते में नहीं जुड़ा और टीम इंडिया ने एक गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया.
भारत को मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे. रिंकू सिंह ने इस मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा और दूसरी गेंद पर सिंगल लिया, जिसके बाद टीम को दो रनों की जरुरत थी. लेकिन इसके बाद फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और रिंकू सिंह ने छक्का जड़ा. हालांकि, यह रन उनके खाते में नहीं आए. वहीं इस पारी के बाद रिंकू सिंह ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा,"मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने ऐसा कई बार किया है और मुझे विश्वास था कि मैं इसे कर दिखाऊंगा."
वहीं जब रिंकू सिंह से यह पूछा गया कि अंत में अक्षर पटेल ने कुछ डॉट गेंदें खेलीं तो क्या उन्हें कोई दबाव महसूस किया, इस पर रिंकू ने कहा,"मुझे इस पोजिशन (नंबर 6) पर बल्लेबाजी करने की आदत है, मैंने पिछले साल के आईपीएल के दौरान भी इस पोजिशन पर खेला था. साथ ही और मैंने इस पोजिशन पर खेलने के लिए खुद को बैक करता हूं. मैं अपने आपको काफी बैक करता हूं."
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों के दम पर 110 रन बनाए. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. भारत के लिए कोई भी गेंदबाद शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाया. प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई नो एक-एक विकेट हासिल किया और टीम ने 208 रन बनाए. इसके जवाब में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 9 चौके और चार छक्कों के दम पर 80 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन ने 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भारत के लिए जीत के रन बनाए और उन्होंने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत को 6 गेंद पर चाहिए थे 7 रन, फिर गिरे लगातार गिरे तीन विकेट, ऐसा रहा आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने मारा छक्का, फिर भी टीम को नहीं मिले छह रन, जानिए क्या है नियम