IND vs AFG: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तय है यह बदलाव! इस गेंदबाज की वापसी संभव, ऐसा बन रहा समीकरण

Kuldeep Yadav in Playing XI: भारतीय टीम के दो अभ्यास सत्रों को देखें तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण कुलदीप का दावा पुख्ता होता है. कुलदीप दूसरी तरफ अभ्यास सत्र में भी जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs AFG: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तय है यह बदलाव!

भारतीय टीम (India Cricket Team) बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर आठ चरण के पहले मुकाबले में उतरेगी तो नजरें काफी समय से खामोश पड़े विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले पर होगी जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को बेताब होंगे. भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. सवाल बना हुआ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ग्रुप चरण की टीम में कोई बदलाव करेगी या किसी विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की जगह कुलदीप यादव को मौका देगी.

सिराज हो सकते हैं बाहर

टूर्नामेंट की शुरूआत में कप्तान रोहित शर्मा ने चार ऑल-राउंडरों ( हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ) को प्लेइंग इलेवन में रखने पर जोर दिया था. न्यूयॉर्क में गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह रणनीति भारत के लिये कारगर भी साबित हुई. इससे आठवें नंबर तक बल्लेबाजी को गहराई मिलती है और कप्तान इस संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. कुलदीप को टीम में लाने के लिये मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को बाहर रखना होगा. ऐसा होने पर सिराज को बाहर रहना पड़ सकता है.

Advertisement

कुलदीप का दावा मजबूत

भारतीय टीम के दो अभ्यास सत्रों को देखें तो पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के कारण कुलदीप का दावा पुख्ता होता है. कुलदीप दूसरी तरफ अभ्यास सत्र में भी जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. शुरुआती अभ्यास सत्र की तरह, कुलदीप ने मंगलवार को भी लंबा गेंदबाजी सत्र खेला. उन्होंने रोहित और विराट कोहली को गेंदबाजी की, जिन्होंने कलाई के स्पिनरों के खिलाफ स्लॉग स्वीप का इस्तेमाल किया.

Advertisement

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में, कुलदीप रोहित के खिलाफ एक काल्पनिक क्षेत्र में गेंदबाजी कर रहे थे, जिन्हें सत्र की शुरुआत में बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ बीट होने पड़ा था. यदि गेंद मुख्य पिच पर उतनी ही घूमती है जितनी नेट्स में टर्न ले रही थी, तो कुलदीप को शामिल किया जा सकता है. बता दें, इसी मैदान पर हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ 201 रन बनाए थे.

Advertisement

अभ्यास सत्र के दौरान कुलदीप यादव
Photo Credit: PTI Image

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने कहा,"पिच से बीच-बीच में टर्न मिलना चाहिए, हो सकता है कि उतना न हो जितना नेट्स में हो रहा है लेकिन टर्न जरूर मिलेगा. अब तक पूरे कैरेबियन में स्पिनर काफी उपयोगी साबित हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि भारत कोई बदलाव करेगा वे अपनी बल्लेबाजी से कोई समझौता नहीं करना चाहेंगे."

Advertisement

रनों के लिए तरस रहे विराट कोहली अभ्यास में थ्रोडाउन में एक लंबा हिट लगाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद वो वह कुलदीप और खलील अहमद का सामना करने के लिए बगल के नेट में चले गए. कोहली ने कुलदीप के खिलाफ ज्यादातर गेंदों पर औसत रन बनाए लेकिन खलील की कुछ गेंदों पर वह चूक गए, जिससे वह निराश हो गए. स्पिनरों की मददगार पिच पर अक्षर और जडेजा भी उपयोगी साबित होंगे.

ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

ऐसी है दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

अफगानिस्तान टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया, भारत नहीं बल्कि यह टीम है T-20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे खतरनाक टीम, रिकी पोंटिंग ने बताया

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में

Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News
Topics mentioned in this article