3 minutes ago

India vs Pakistan U19 LIVE: पाकिस्तान के लिए उस्मान खान और समीर मिन्हास बैटिंग करने आए हैं और वो 241 रन के टारगेट का पीछा कर रहे हैं. इससे पहले आरोन जॉर्ज के लगातार दूसरे अर्द्धशतक के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 240 रन बनाए. (Live Scorecard)

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. वैभव 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौटे. वैभव के लौटने के बाद आयुष म्हात्रे ने कुछ शॉर्ट खेले और टीम का रन रेट 8 के पार बनाए रखा. लेकिन फिर उनके आउट होने के बाद एक छोर से विकेट गिरते गए. आरोन जॉर्ज दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत का स्कोरबोर्ड चलाए रखा. लेकिन जैसे ही वो आउट हुए, भारत का 250 पार पहुंचना भी मुश्किल हो गया. बारिश के चलते यह मुकाबला 49-49 ओवरों का है और टीम इंडिया पूरे 49 ओवर भी नहीं खेल पाई. आरोन जॉर्ज ने 85 रनों की पारी खेली, जबकि आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाना है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, जबकि विपक्षी टीम की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल

पाकिस्तान U19 प्लेइंग XI: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.

ACC Mens U19 Asia Cup 2025 LIVE Updates: India Vs Pakistan LIVE Score, Straight from ICCA Dubai
 

Dec 14, 2025 15:38 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: तीन ओवर हुए

तीन ओवर पूरे हो चुके हैं. इस ओवर से 6 रन आए हैं. अभी एक छोर से किशन सिंह हैं और दूसरी छोर से हेनिल पटेल. भारत को शुरुआती सफलता की तलाश है.

3.0 ओवर: पाकिस्तान 10/0

Dec 14, 2025 15:36 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

भारत से मिले 241 के लक्ष्य का पीछा करना पाकिस्तान ने शुरू कर दिया है. भारत की नजरें शुरुआती विकेटों पर होंगी. उस्मान खान और समीर मिन्हास क्रीज पर हैं. उस्मान खान स्ट्राइक पर हैं. किशन कुमार सिंह अटैक की शुरुआत करेंगे.

Dec 14, 2025 15:26 (IST)

पाकिस्तान के लिए उस्मान खान और समीर मिन्हास बैटिंग करने आए हैं, और वे 241 रन के टारगेट का पीछा कर रहे हैं. भारत के लिए किशन कुमार सिंह ने बॉलिंग की शुरुआत की. बाएं हाथ के इस सीमर ने पहला ओवर बहुत शानदार फेंका, जिसमें उन्होंने गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाज से दूर स्विंग किया. उन्होंने मेडन ओवर से शुरुआत की.

Dec 14, 2025 15:25 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score, U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान कर रहा लक्ष्य का पीछा

भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान 

Dec 14, 2025 14:52 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: भारतीय टीम ऑल-आउट

चलिए आखिरी विकेट भी आया. वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए और फिर उसके बाद से भारतीय पारी संभल नहीं पाई. पाकिस्तान को जीत के लिए 241 रन बनाए हैं. अब गेंदबाजों को कुछ कमाल करना होगा. भारत का आखिरी झटका दीपेश के रूप में लगा. भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 85 रनों की पारी खेली है. उन्हें दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम ने 3 तो नकाब शफीक और अब्दुल सुभान ने 2-2 विकेट झटके.

46.1 ओवर: भारत 240/10

Dec 14, 2025 14:46 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: हेनिल पटेल भी लौटे

भारत क्या 250 के स्कोर तक पहुंच पाएगी? हेनिल पटेल भी लौटे. अली रजा ने अपना काम किया. विकेट के पीछे हमजा जहूर ने कैच लपका. जोरदार अपील हुई थी और उस पर उंगली उठाई गई. भारत को 240 के स्कोर पर 9वां झटका लगता हुआ.
 45.3 ओवर: भारत 240/9 

Advertisement
Dec 14, 2025 14:41 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: कनिष्क चौहान आउट

भारत को अब आठवां झटका लगा है. कनिष्क चौहान को जाना होगा. अहमद हुसैन ने अपना काम किया. स्पिनर को इसीलिए लगाया गया था. 46 गेंद खेली उन्होंने इस दौरान 2 चौके और तीन छक्के जड़े. भारतीय टीम क्या 275 के स्कोर तक पहुंच पाएगी?

44.1 ओवर: 238/8

Dec 14, 2025 14:39 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: एक और बेहतर ओवर

एक और बेहतर ओवर रहा है. इस ओवर में कनिष्क ने छक्का जड़ा है. ओवर की चौथी गेंद पर सामने की ओर छक्का मारा है इस बार. भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ.

44.0 ओवर: भारत 238/7

Advertisement
Dec 14, 2025 14:37 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: बढ़िया ओवर

हेनिल पटेल ने अब बल्ला घुमाया है. वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा है. इस ओवर से 9 रन आए हैं. भारतीय टीम का स्कोर 250 के करीब है. दोनों को इसी तरह से खेलना होगा.
43.0 ओवर: भारत 229/7

Dec 14, 2025 14:35 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: तेज करनी होगी रनों की गति

कनिष्क और हेनिल पटेल को मारकर खेलना होगा क्योंकि अब अधिक ओवर बचे नहीं है. इस ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. अब सिर्फ 7 ओवर बचे हैं. दोनों बल्लेबाजों को अब थोड़ा रिस्क लेना होगा.
42.0 ओवर: भारत 220/7

Advertisement
Dec 14, 2025 14:33 (IST)

India vs Pakistan LIVE Score: 7 रन आए ओवर से

इस ओवर से 7 रन आए हैं. कनिष्क चौहान ने ओवर की पहली ही गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाया था. वहीं इससे पहले वाला ओवर मेडन रहा. भारत को इसी तरह से ओवरों की जरूरत होगी.
41.0 ओवर: भारत 217/7

Dec 14, 2025 14:22 (IST)

India vs Pakistan LIVE: 10 ओवर बचे हैं अब

आखिरी के 10 ओवर बचे हैं अब. 49 ओवरों का मैच है. भारत अगर इसी तरह से रन बनाता रहा तो वह 250 का आंकड़ा छू सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कनिष्क क्रीज पर टिके रहे. इस ओवर में एक विकेट भी गिरा और भारत को 4 रन  भी मिले.
39.0 ओवर: भारत 210/7

Advertisement
Dec 14, 2025 14:21 (IST)

India vs Pakistan LIVE: खिलान पटेल को जाना होगा

अब खिलान पटेल बोल्ड हुए.  मोहम्मद सय्याम आज घातक गेंदबाजी कर रहे हैं.  मोहम्मद सय्याम को तीसरी सफलता मिली है. खिलान पटेल 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर अब हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान हैं. कनिष्क चौहान को टिककर खेलना होगा. 

38.2 ओवर: भारत 207/7

Dec 14, 2025 14:09 (IST)

India vs Pakistan LIVE: बॉल खो गई है

कनिष्क चौहान ने डीप फाइन लेग की दिशा में पुल शॉर्ट खेलकर छक्का लगाया है. पिछले ओवर में भी उन्होंने इसी तरह का शॉर्ट खेला था और बाल-बाल बचे थे. इस छक्के के साथ ही भारत का स्कोर 200 पार हुआ. अंपायर बॉल के बक्से के साथ आ रहे हैं. शायद बॉल खो गई है. 
37.2 ओवर: भारत 205/6

Dec 14, 2025 14:07 (IST)

India vs Pakistan LIVE: 200 के करीब भारत का स्कोर

भारतीय टीम का स्कोर 200 के करीब है. अब आखिरी के 13 ओवर बचे हैं. कनिष्क चौहान और खिलान पटेल के बीच साझेदारी 20 रन की हो चुकी है. भारत को अगर 250 का स्कोर पार करना है तो इन दोनों को अब  संभल कर खेलना होगा. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन आए हैं. जबकि 2 विकेट भी गिरे हैं.  32वें ओवर में  आरोन जॉर्ज का विकेट गिरने के बाद भारत के लिए पिछले चार ओवर बिल्कुल भी अच्छे नहीं गए हैं. 
36.0 ओवर: भारत 190/6

Dec 14, 2025 13:41 (IST)

India vs Pakistan LIVE: अभिज्ञान के बाद जॉर्ज ने भी छोड़ा टीम का साथ, भारत को लगा 6वां झटका

अभिज्ञान कुंडू के विकेट से अभी टीम इंडिया उबर भी नहीं पाई थी कि सेट बल्लेबाज ऐरन जॉर्ज भी आउट हो चुके हैं. जॉर्ज ने आउट होने से पूर्व तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 88 गेंदों का सामना किया. इस बीच 85 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला. 

Dec 14, 2025 13:37 (IST)

India vs Pakistan LIVE: अभिज्ञान कुंडु आउट, भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, देखें स्कोर

भारतीय टीम को 5वां झटका अभिज्ञान कुंडु के रूप में लगा है. कुंडु 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 22 रन बनाकर अब्दुल सुभान का शिकार बने हैं. उन्हें हम्जा जहूर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 31.1 ओवरों में 5-173 रन है. 

Dec 14, 2025 13:33 (IST)

India vs Pakistan LIVE: 30 ओवरों के बाद पाकिस्तान की तरफ से इन 2 गेंदबाजों ने चटकाए हैं विकेट

30 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान अंडर-19 टीम की तरफ से जिन दो गेंदबाजों ने सफलता प्राप्त की है. वह मोहम्मद सय्याम और निकाब शफीक हैं. सय्याम ने आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी एंव शफीक ने वेदांत त्रिवेदी और विहान मल्‍होत्रा को अपने जाल में फंसाया है. 

Dec 14, 2025 13:29 (IST)

India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम ने 30 ओवरों में ठोके 167 रन, जॉर्ज शतक के करीब

भारतीय टीम के बल्लेबाजी पारी के 30 ओवर समाप्त हो चुके हैं. टीम इंडिया ने 30 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं. एरोन जॉर्ज 85 गेंद में 80, जबकि अभिज्ञान कुंडु 27 गेंद में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Dec 14, 2025 13:21 (IST)

India vs Pakistan LIVE: भारत के 150 रन हुए पूरे

भारतीय अंडर-19 टीम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ अपने शुरुआती 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम का स्कोर 28 ओवरों की समाप्ति के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. 

Dec 14, 2025 13:18 (IST)

India vs Pakistan LIVE: शतक की तरफ बढ़ रहे हैं एरोन जॉर्ज

UAE के खिलाफ शतक से चूकने वाले मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज एरोन जॉर्ज पाकिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ शतक की तरफ तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 74 गेंदों में 72 रन बना लिए हैं और शतक से केवल 28 रन दूर हैं.  

Dec 14, 2025 13:14 (IST)

India vs Pakistan LIVE: निकाब शफीक की धारधार गेंदबाजी का भारतीय टीम के पास नहीं है कोई जवाब

पाकिस्तान की तरफ से निकाब शफीक की धारधार गेंदबाजी जारी है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के लिए उन्होंने कुल 6 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 4.33 की स्ट्राइक रेट से 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं. 

Dec 14, 2025 13:10 (IST)

India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम ने 25 ओवरों में बनाए 138 रन

भारतीय बल्लेबाजी पारी के 25 ओवर समाप्त हो चुके हैं. दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 25 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं. एरोन जॉर्ज 66 गेंद में 59, जबकि अभिज्ञान कुंडु 16 गेंद में 13 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.  

Dec 14, 2025 13:03 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आरोन जॉर्ज का अर्द्धशतक

आरोन जॉर्ज ने अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनका लगातार दूसरा पचासा है. 57 गेंदों में यह पचासा आया है. अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े हैं. यह अर्द्धशतक इसलिए भी अहम है क्योंकि एक तरफ विकेट गिर रहे हैं और दूसरे छोर पर वो संभल कर खेल रहे हैं. उनकी कोशिश इस पचास को 100 में बदलने की होगी.
22.0 ओवर: भारत 119/4

Dec 14, 2025 12:56 (IST)

India vs Pakistan LIVE: वेदांत त्रिवेदी भी लौटे

भारतीय टीम मुश्किल में है. वेदांत त्रिवेदी भी पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने 7 रन बनाए वो भी 22 गेंदों पर.नकाब शफीक के खाते में सफलता आई. 
19.5 ओवर: भारत 113/4

Dec 14, 2025 12:54 (IST)

India vs Pakistan LIVE: बीते दो ओवर से आए सिर्फ 4 रन

बीते दो ओवर से सिर्फ 4 रन आए हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी हैं. आखिरी 10 ओवरों में भारत ने 41 रन बनाए हैं और 2 विकेट गंवाए हैं. आरोन जॉर्ज अपने अर्द्धशतक से सिर्फ 4 रन दूर है. आरोन जॉर्ज और  वेदांत त्रिवेदी की कोशिश यहां एक साझेदारी करने और भारत को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाएगी.
17.0 ओवर: भारत 107/3

Dec 14, 2025 12:44 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आरोन जॉर्ज अर्द्धशतक के करीब

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि आरोन जॉर्ज अपने अर्द्धशतक के करीब हैं और उनकी कोशिश क्रीज पर टिकने की होगी. वह एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. आयुष म्हात्रे के जाने के बाद से रन की गति भी कम हुआ है. भारत का रन रेट 8 से गिरकर 6 का हो गया है. भारत को यहां पर एक बड़ी साझेदार की जरूरत है. 
16.0 ओवर: भारत 106/3 

Dec 14, 2025 12:42 (IST)

India vs Pakistan LIVE: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका लगा है.  विहान मल्होत्रा को जाना होगा. आसान सा कैच थमा बैठे. ऐसे लगा जैसे कैच की प्रैक्टिस करवा रहे हों. विहान मल्होत्रा ने 16 गेंदों में 12 रनों का पारी खेली है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. 

15.4 ओवर: भारत 105/3

Dec 14, 2025 12:29 (IST)

U19 Asia Cup LIVE: आरोन जॉर्ज अर्द्धशतक के करीब

U19 Asia Cup LIVE: टीम इंडिया का स्कोर 100 के करीब है.  आयुष म्हात्रे के जाने के बाद आरोन जॉर्ज ने स्कोरबोर्ड चलाए रखा है. वो खराब गेंद मिलते ही उसे बाउंड्री पार पहुंचा रहे हैं. दूसरी छोर पर उन्हें विहान मल्होत्रा का साथ मिल रहा है. विहान मल्होत्रा ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा है. 

13.0 ओवर: भारत 90/2

Dec 14, 2025 12:06 (IST)

India vs Pakistan LIVE: भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान आयुष म्हात्रे को जाना होगा. एक बार फिर उठाकर मारने का प्रयास था. लेकिन गेंद बल्ले के टॉप एज पर लगी और विकेट के पीछे गई.  हमजा जहूर ने काफी दौड़कर एक अच्छा कैच लपका. मोहम्मद सय्याम को आखिरकार विकेट मिला. आयुष म्हात्रे 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए.
9.5 ओवर: भारत  78/2

Dec 14, 2025 12:03 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आयुष म्हात्रे अर्द्धशतक के करीब

आयुष म्हात्रे के बाद आरोन जॉर्ज ने अपना गियर बदला है. दोनों ही बल्लेबाज खराब गेंद को बाउंड्री पार बनाने से नहीं चूक रहे हैं. भारत का रन रेट 8 से अधिक का बना हुआ है. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश यहां से भारत को मजबूत स्कोर तक लेकर जाने की होगी. क्योंकि दोनों क्रीज पर जम चुके हैं.

9.0 ओवर: भारत 73/1

Dec 14, 2025 11:51 (IST)

India vs Pakistan LIVE: देखिए महात्रे के बल्ले से आया छक्का

Dec 14, 2025 11:46 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आयुष म्हात्रे का प्रहार जारी

लॉन्ग ऑफ की तरफ शानदार छक्का आया है आयुष म्हात्रे के बल्ले से. मोहम्मद सय्याम का एक बार फिर महंगा ओवर. आयुष म्हात्रे के इस छक्के से भारत के 50 रन भी पूरे हुए. 
6.0 ओवर: भारत 51/1

Dec 14, 2025 11:44 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आयुष म्हात्रे का प्रहार जारी

भारतीय कप्तान ने अपना खेल नहीं बदला है, भले ही भारत ने एक विकेट गंवा दिया है. आयुष म्हात्रे मौका मिलते ही प्रहार कर रहे हैं. अभी दूसरे छोर पर उनके साथ आरोन जॉर्ज हैं. म्हात्रे ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. आखिरी ओवर से 8 रन आए. भारत का रन रेट 8 के करीब है.
5.0 ओवर: भारत 41/1

Dec 14, 2025 11:41 (IST)

India vs Pakistan LIVE: वैभव सूर्यवंशी आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है. वैभव को जाना होगा. मोहम्मद सय्याम को लाया गया था, आयुष म्हात्रे के लिए, लेकिन उन्होंने वैभव को अपने जाल में फंसाया. वैभव को जाना होगा. मोहम्मद सय्याम ने वैभव सूर्यवंशी को कॉट एंड बोल्ड किया. वैभव ने एक बार फिर बड़े मुकाबले में निराश किया. 

3.2 ओवर: भारत 29/1

Dec 14, 2025 11:39 (IST)

India vs Pakistan LIVE: आयुष म्हात्रे का प्रहार

आयुष म्हात्रे ने प्रहार किया है. इस ओवर से उन्होंने 14 रन बटोरे हैं.  मोहम्मद सय्याम के इस ओवर में उन्होंने पहले चौथी गेंद पर चौका जड़ा, फिर अगली ही गेंद पर फाइव लेग की दिशा में छक्का जड़ा और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चार रन बटोरे. आयुष म्हात्रे जबरदस्त फॉर्म में हैं.
2.0 ओवर: भारत 16/0

Dec 14, 2025 11:21 (IST)

India vs Pakistan LIVE: वैभव सूर्यवंशी को नहीं दिया आउट को अंपायर पर निकाली भड़ास

अंपायर ने वैभव सूर्यवंशी को आउट नहीं दिया तो पाकिस्तानी खिलाड़ी अंपायर को घूरते दिखे. पहला ओवर पूरा हुआ. भारत के लिए सधी शुरुआत. इस ओवर से सिर्फ एक रन आया.
1.0 ओवर: भारत 1/0

Dec 14, 2025 11:16 (IST)

IND vs PAK U19 LIVE: शुरू हुआ मुकाबला

शुरू हुआ मुकाबला. पाकिस्तान के लिए अली रजा के हाथों में गेंद है, जबकि भारतीय सलामी जोड़ी आयूष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर हैं. वैभव की नजरें भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने पर होगी.

Dec 14, 2025 11:11 (IST)

India vs Pakistan LIVE: जो जीता उसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

भारत अभी अंक तालिका में 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं और उसका नेट रन भारत से बेहतर है. आज जो भी टीम जीतेगी वो ना सिर्फ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचेगी बल्कि सेमीफाइनल में अपना एक कदम भी रख देगी.

Dec 14, 2025 11:06 (IST)

IND vs PAK U19 LIVE: ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन

भारत U19 प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल

पाकिस्तान U19 प्लेइंग XI: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा.

Dec 14, 2025 11:00 (IST)

IND vs PAK U19 LIVE: 49-49 ओवर का हुआ मैच

भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. बारिश के चलते यह मुकाबला अब 49-49 ओवरों का होगा. 

Dec 14, 2025 10:58 (IST)

IND vs PAK U19 LIVE: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. 

Dec 14, 2025 10:56 (IST)

IND vs PAK U19 LIVE: चलिए धूप खिल गई है

धूप खिल गई है. अब से थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है. दोनों देश अभी तक एशिया कप में 7 मैचों में आमने-सामने आए हैं. इसमें 2 बार भारत को जीत मिली है, जबकि 4 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं आया है.

Dec 14, 2025 10:12 (IST)

IND VS PAK LIVE Score: बारिश की वजह से तय समय पर नहीं हो पाया टॉस

भारत और पाकिस्तान अंडर-19 टीम के बीच दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार है. मगर बारिश की वजह से टॉस अपने समयानुसार नहीं हो पाया है. ज्यों ही बारिश बंद होगी, दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आएंगे. 

Dec 14, 2025 10:06 (IST)

IND VS PAK LIVE Score: इंडिया और पाकिस्तान का स्क्वॉड

दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंडिया स्क्वॉड- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, नमन पुष्पक, युवराज गोहिल

पाकिस्तान स्क्वॉड- उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान

Dec 14, 2025 09:59 (IST)

IND VS PAK LIVE Score: नमस्कार!

अंडर-19 एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम आमने-सामने है. पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. 

Featured Video Of The Day
UP BJP के नए अध्यक्ष बनेंगे Pankaj Chaudhary? थोड़ी देर में होने वाला है ऐलान | Yogi | UP Politics
Topics mentioned in this article