TNPLमें 'शाहरूख खान' ने आखिरी ओवर में बाजीगरी दिखाकर पलटा मैच, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल मचाया धमाल

Tamil Nadu Premier League 2022: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के क्वालीफायर 2 में लाइका कोवई किंग्स की टीम नेल्लई रॉयल किंग्स को 2 विकेट से हराने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
TNPLमें 'शाहरूख खान' ने आखिरी ओवर में बाजीगरी दिखाकर पलटा मैच

Tamil Nadu Premier League 2022: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के क्वालीफायर 2 में लाइका कोवई किंग्स की टीम नेल्लई रॉयल किंग्स को 2 विकेट से हराने में सफल रही. इस मैच में लाइका कोवई किंग्स के कप्तान शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शाहरूख मैच के हीरो इसलिए रहे क्योंकि उन्होंने आखिरी ओर में 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. शाहरूख ने 24 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए, क्रिकेट के शाहरूख ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया. 

मैच की बात करें तो नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे जिसके बाद शाहरूख की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बना ली.  बता दें कि आखिरी ओवर में लाइका कोवई किंग्स  की टीम को 16 रन चाहिए थे. ऐसे में शाहरूख ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शाहरूख ने चौका, दूसरी गेंद पर छक्का और फिर तीसरी गेंद पर चौका जमाकर टीम को लक्ष्य को करीब पहुंचा दिया.  बता दें TNPL के इतिहास में यह सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

Advertisement

अजब-गजब ! बल्लेबाज हुआ बोल्ड लेकिन गेंद गई चौके के लिए, गेंदबाज चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

Advertisement

इंजमाम-उल हक के भतीजे इमाम की हरकत से भड़के फैन्स, सिर्फ टावल पहने ड्रेसिंग रूम में दिखे- Video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Shahrukh Khan के कमाल को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि जीत के बाद शाहरूख ने कहा कि उनके अंदर 6 गेंद पर 20 रन बनाने की क्षमता है. इस मैच में शाहरूख को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल 31 जुलाई को चेपॉक सुपर गिल्लीज़ और लाइका कोवई किंग्स के बीच खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, Delhi में Old Age Pension फिर से शुरू, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Topics mentioned in this article