Fakhar Zaman: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK match in Champions Trophy 2025) के बीच मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. .उनकी जगह पाकिस्तान टीम में इमाम-उल-हक को शामिल किया गाय है. छाती की मांसपेशियों में दर्द के कारण फखर अब चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि फखर जमां की छाती का स्कैन कराया गया था लेकिन स्कैन में कोई सकारात्मक लक्षण नहीं दिखा उनकी चोट गंभीर बनी हुई है. यही कारण है कि , ऐसे में खबर है कि पाकिस्तानी दिग्गज ओपनर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
पाकिस्तान 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले अहम मैच के लिए आज दुबई रवाना हो गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) तकनीकी समिति से उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर अनुरोध किया था. ऐसे में खबर अब खबर है कि इमाम-उल-हक को फखर की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है.
फखर जमां के न खेलने से पाकिस्तान को नुकसान
फखर जमां पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे में अब अगर फखर, भारत के खिलाफ मैच नहीं खेल पाते हैं तो यकीनन टीम पाकिस्तान को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. बता दें कि फखर ने अबतक वनडे में 86 मैच खेले हैं और इस दौरान 3651 रन बनाने में सफलता हासिल की है. फखर जमां के नाम वनडे में 11 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है. भारत के खिलाफ वनडे में फखर ने अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें 234 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ फखर का औसत वनडे में 46.80 का रहा है. भारत के खिलाफ फखर ने वनडे में एक शतक और एक अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.