'वे टीवी पर बैठे हैं लेकिन विश्व कप खेलना चाहते हैं', वसीम अकरम के बयान ने पाकिस्तानी क्रिकेट में मचाई हलचल

Wasim Akram On Pakistani Players, वसीम अकरम के द्वारा आलोचना किए जाने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे इमाद वसीम ने जवाब दिया है. जिसने पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Imad Wasim responds to Wasim Akram: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वसीम अकरम को दिया जवाब

Wasim Akram On Pakistani Players: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के परफॉर्मेंस को लेकर बात की और साथ ही कुछ खिलाड़ियों को लेकर निशाना भी साधा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023 Pakistan Cricket) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. जिसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम काफी नाराज हैं. वसीम का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ गलत हो रहा है. मैनेजमेंट ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी खुद को संवारने का काम नहीं कर रहे हैं. एक शो में वसीम ने कहा कि,  "पाकिस्तान के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए लेकिन कुछ खिलाड़ी सिर्फ टीवी के सामने बैठे रहते हैं और चाहते हैं कि वो वर्ल्ड कप खेले. ये कैसे संभव हो सकता है." वसीम के इस बयान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर इमामद वसीम (Imad Wasim) ने रिेएक्ट किया है और वसीम अकरम को जवाब भी दिया है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Advertisement

हालांकि इमाद ने अपने जवाब में वसीम का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा अकरम की ही ओर था. इमाद ने अपनी बात रखते हुए कहा, "जब मैं पाकिस्तान के लिए खेल रहा था तो उस समय मैं वर्ल्ड का नंबर 2 ऑलराउंडर था, लेकिन इसके बाद भी मुझे बिना किसी कारण टीम से बाहर किया गया.  अब आप बता रहे हैं कि आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. लेकिन इसकी क्या गारंटी है कि घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद वो मुझे फिर से टीम में वापस लाएंगे. और हां दूसरी बात यदि मुझे सलाह की दरकार होगी तो मैं खुद ही उन्हें कॉल करूंगा."

Advertisement

वहीं, इमाद की इस बात का सपोर्ट मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भी किया है. रज्जाक का मानना है कि यह जो भी मुश्किल पाकिस्तानी क्रिकेट में आ रहे हैं इसका सीधा कारण मैनेजमेंट का है. रज्जाक ने कहा, एक बंदे ने ग्रेजुएशन कर रखी है और आप उसे बोल रहे हैं कि पहले जाकर मैट्रिक का इम्तिहार दो, तो क्या वह सोचेगा. मैं सीधे तौर पर कहूंगा कि पाकिस्तानी मैनेजमेंट की यहां पूरी गलती है. यहां प्लेयर बनाते नहीं बल्कि बिगाड़ते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, BSP Supremo Mayawati के पूर्व मंत्री SP में | PDA vs CM Yogi | UP News