Iftikhar Ahmed, National T20 Cup: पाकिस्तान में जारी नेशनल टी20 कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बीते बुधवार (26 मार्च 2025) को पेशावर और एबटाबाद फाल्कन्स के बीच खेला गया. जहां पेशावर की टीम हाई स्कोरिंग मुकाबले में 56 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान पेशावर की तरफ से पहले साहिबजादा फरहान का जलवा देखने को मिला. उसके बाद गेंदबाजी में कैप्टन इफ्तिखार अहमद लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.33 की इकोनॉमी से 31 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार कामरान गुलाम के अलावा अहमद खान बने.
गुलाम का विकेट पाकर खुश गए इफ्तिखार
एबटाबाद फाल्कन्स के अनुभवी बल्लेबाज कामरान गुलाम का विकेट चटकाने के बाद इफ्तिखार अहमद काफी जोश में नजर आए. पीसीबी ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें वह विपक्षी बल्लेबाज को आउट करने के बाद बीच मैदान में हुंकार भरते हुए नजर आ रहे है.
सेमीफाइनल में नहीं चला गुलाम का बल्ला
सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में एबटाबाद फाल्कन्स की टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज कामरान गुलाम से एक आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए.
अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया. इस बीच 66.67 की स्ट्राइक रेट से केवल दो रन ही बना पाए. उनका शानदार कैच इफ्तिखार अहमद की गेंद पर माज सदाकत ने पकड़ा.
इंटरनेशनल टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान में 'चाचा' नाम से मशहूर इफ्तिखार अहमद मौजूदा समय में पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं. वह पिछले काफी समय से ग्रीन टीम से बाहर चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर चार टेस्ट, 28 वनडे और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं.
इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की छह पारियों में 12.2 की औसत से 61, वनडे की 24 पारियों में 38.38 की औसत से 614 और टी20 की 55 पारियों में 24.34 की औसत से 998 रन निकले हैं.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की पांच पारियों में 161.0 की औसत से एक, वनडे की 22 पारियों में 46.38 की औसत से 16 और टी20 की 25 पारियों में 43.63 की औसत से आठ विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: क्या चेपक में CSK के खिलाफ 17 सालों के सूखे को खत्म कर पाएगी आरसीबी?