बाबर-रिजवान नहीं, भारत के लिए इस बार पाकिस्तान का यह गेम चेंजर है सबसे बड़ा खतरा

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में इस बार बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान नहीं, बल्कि यह गेम चेंजर है टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India vs Pakistan, T20 World Cup 2024: ज्यों-ज्यों भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दिन नजदीक आ रहे हैं. त्यों-त्यों लोगों के दिल की धड़कने काफी तेज होती जा रही हैं. हो भी क्यों नहीं. जब-जब इन दोनों टीमों की भिड़त बड़े मुकाबलों में हुई है. तब-तब फैंस को एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने-सामने होने के लिए तैयार है. इस बार दोनों टीमों की भिड़ंत 9 जून को नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. आगामी मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. 

वैसे तो पाकिस्तान की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने दिन पर अकेले मैच जिताने का दम रखते हैं. इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे बड़े नाम हैं, लेकिन इस बार जिस खिलाड़ी से ब्लू टीम को सबसे ज्यादा खतरा है. वह हैं मध्यक्रम के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद. 33 वर्षीय यह क्रिकेटर पूरी दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है.

इफ्तिखार अगर कुछ देर मैदान में टिक गए तो अकेले पूरे मैच के रुख को बदलने का हुनर रखते हैं. उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक कुल 64 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 53 पारियों में 25.0 की औसत से 975 रन निकले हैं. 

Advertisement

इफ्तिखार को अक्सर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. अगर उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलता तो उनके रनों का आंकड़ा और बढ़ सकता था.

Advertisement
गेंद से भी मैच को बदलने में माहिर हैं इफ्तिखार

इफ्तिखार अहमद बल्ले से ही नहीं गेंद से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक टी20 की 23 पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच 8 सफलता उन्हें हाथ लगी है. खास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान 7.04 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. जिसे खराब नहीं कहा जाएगा.

Advertisement
इफ्तिखार अहमद का भारत के खिलाफ प्रदर्शन 

इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ अबतक कुल 3 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 3 पारियों में 40.50 की औसत से 81 रन निकले हैं. इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 51 रन का रहा है. इफ्तिखार ने भारत के खिलाफ यह रन 142.10 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली की सुरक्षा में यूएस पुलिस ने झोंक दी है अपनी पूरी ताकत, आपने देखा?
 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari