नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम भले ही पिछले कुछ सालों में ICC इवेंट में ट्रॉफी हासिल करने में विफल रही हो, लेकिन वे अभी भी टीम (Team India) के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं. लेकिन, महान कपिल देव (Kapil Dev) नहीं चाहते कि भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऐसे सुपरस्टार्स पर पूरी तरह निरभर करना चाहिए.
एबीपी न्यूज पर एक शो के दौरान कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) जीतने की भारतीय टीम की उम्मीदों को लेकर अपना ईमानदार विश्लेषण दिया. प्रतिष्ठित ऑलराउंडर ने सुझाव दिया कि भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या उनके जैसे सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर वर्ल्ड कप जीतने के लिए भरोसा नहीं कर सकती है. 1983 के वर्ल्ड कप (World Cup) विजेता भारतीय कप्तान ने सुझाव दिया कि मैनेजमेंट को कम से कम 5-6 ऐसे मैच विजेता बनाने चाहिए.
कपिल ने जोर देकर कहा, "अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो कोच, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. व्यक्तिगत हितों को पीछे हटना होगा और उन्हें टीम के बारे में सोचना होगा."
* ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का स्पेशल #GetWellSoon मैसेज, देखिए BCCI का ये इमोशनल Video
* “अगर मैं फेल हुआ तो..”, फिर Yo-Yo टेस्ट अनिवार्य होने पर विराट कोहली का ये Video इंटरनेट पर छाया
उन्होंने आगे कहा, “आप विराट पे, रोहित पे या 2-3 प्लेयर्स पे भरोसा करेंगे कि वो हमें वर्ल्ड कप जीतेंगे तो ऐसा कभी भी नहीं हो सकता. ऐसा कभी नहीं होने वाला. आपको अपनी टीम पर विश्वास करना चाहिए. क्या हमारे पास ऐसी टीम है? निश्चित रूप से. क्या हमारे पास कुछ मैच विजेता हैं? हां, बिल्कुल! हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप जीत सकते हैं."
कपिल ने यह भी कहा कि युवाओं को आगे आने और बड़े मंच पर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.
कपिल ने कहा, "हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो आपकी टीम के स्तंभ बन जाते हैं. टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन हमें इसे तोड़ना होगा और कम से कम 5-6 खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसलिए मैं कहता हूं, आप विराट और रोहित पर निर्भर नहीं कर सकते हैं. आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपनी प्रत्येक जिम्मेदारी को पूरा करें. युवाओं को आगे आकर कहना होगा कि 'यह हमारा समय है'."
जहां तक टी20 क्रिकेट का संबंध है, चयनकर्ता पहले से ही कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों से आगे बढ़ना चाह रहे हैं. लेकिन, वनडे क्रिकेट में कोहली, रोहित, शिखर धवन आदि अभी भी महत्वपूर्ण है.
* IND vs SL 1st T20I: हार्दिक की कप्तानी में नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए Playing 11
* अजब गजब: भारतीय टीम में अभी डेब्यू करना बाकी, लेकिन अपने नाम के स्टेडियम में मैच खेलेगा ये खिलाड़ी