Angelo Mathews reacts over ‘timed out' Dismissal: श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ के टाइम आउट होने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए एंजेलो मैथ्यूज़ समय पर पहली गेंद नहीं खेल पाए, जिसके बाद शाकिब अल हसन ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने मान लिया और एंजेलो मैथ्यूज़ को आउट करार दिया गया. एंजेलो मैथ्यूज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट करार दिए गए पहले खिलाड़ी हैं. वहीं इस मैच के बाद शाकिब अल हसन और एंजेलो मैथ्यूज़ ने इस घटना पर अपनी-अपनी बात रखी. जहां शाकिब ने अपना और अपनी टीम का बचाव करने की पूरी कोशिश की तो एंजेलो मैथ्यूज़ काफी उखड़े हुए दिखे और बांग्लादेश और शाकिब पर खूब बसरे.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले के बाद जब एंजेलो मैथ्यूज़ मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कई चीजों को लेकर तस्वीर साफ की. एंजेलो मैथ्यूज़ ने इस दौरान कहा कि वो टाइम खत्म होने से पहले ही तैयार थे. एंजेलो मैथ्यूज़ ने कहा,"मेरे पास क्रीज पर पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए दो मिनट का समय है, जो मैंने किया."
मैथ्यूज़ समय से क्रीज पर पहुंच गए थे. लेकिन इसके बाद उनके हेलमेट का स्टैप टूट गया. मैथ्यूज ने इस पर कहा,"यह एक उपकरण की खराबी थी. और मुझे नहीं पता कि सामान्य ज्ञान कहां चला गया, क्योंकि जाहिर तौर पर यह शाकिब और बांग्लादेश के लिए शर्मनाक है." एंजेलो मैथ्यूज़ ने आगे कहा,"अगर वे उस तरह से क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ गड़बड़ है. मेरा हेलमेट टूटने के बाद भी मेरे पास पाँच सेकंड और बचे थे.''
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. इसको लेकर एंजेलो मैथ्यूज़ ने सफाई पेश करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया क्योंकि उनका मानना था कि विपक्षी टीम ने अपनी अपील वापस लेने से इनकार करते हुए उनका और खेल की भावना का सम्मान नहीं किया. मैथ्यूज ने आगे कहा, "आपको उन लोगों का सम्मान करने की ज़रूरत है जो हमारा सम्मान करते हैं."
मैथ्यूज ने आगे कहा,"इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें खेल का ही सम्मान करना होगा. मेरा मतलब है, हम सभी इस खूबसूरत खेल के एंबेसडर हैं." मैथ्यूज ने आगे कहा,"मैं समय बर्बाद करने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैं किसी भी चीज़ का फायदा उठाने की कोशिश नहीं कर रहा था. यह सिर्फ उपकरण की खराबी थी. और यह मेरे करियर में पहली बार हुआ. और मैं बिल्कुल हैरान हूं. मैं यह नहीं कहने जा रहा कि अगर मैंने आज बल्लेबाजी की होती तो हम मैच जीत गए होते. मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं. मेरा मतलब है, मैं बस उस घटना के बारे में बात कर रहा हूं, जहां, जाहिर है, वह मैच का महत्वपूर्ण समय था. और हम किसी भी तरफ जा सकते थे. मेरा मतलब है, हम 54, 60 रन और भी बना सकते थे."
यह भी पढ़ें: "मुझे लगा मैं युद्ध में हूं...." एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट अपील को लेकर शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान