अगर छोटे कद के बल्लेबाज सीखना चाहते हैं, तो इस दिग्गज के वीडियो देखें, जावेद मियांदाद ने कहा

मियांदादा ने कहा,‘आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज  गेंदबाजों का सामना कैसे किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
"मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था"
"मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था"
"वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते और मुझे बड़ा मजा आता"
कराची:

मैदान पर उनकी खट्टी-मीठी नोक-झोंक भारत-पाक क्रिकेट किवदंतियों का हिस्सा रही है, लेकिन जब सम्मान की बात आती है तो जावेद मियांदाद की नजर में तेज गेंदबाजों का सामना करने की तकनीक और तेवर के मामले में सुनील गावस्कर का कोई सानी नहीं है. मियांदाद का मानना है कि मौजूदा खिलाड़ियों को गावस्कर के वीडियो देखने चाहिये कि कैसे उन्होंने माइकल होल्डिंग, एंडी रॉबटर्स , मैल्कम मार्शल, इमरान खान, रिचर्ड हैडली और डेनिस लिली जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना किया.  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा,'यह अद्भुत था कि इतना कम कद होने के बावजूद वह दुनिया भर में क्या खूब खेले. उनके प्रदर्शन में निरंतरता कमाल की थी.'

यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी ने 'संकटमोचक' बन पूरे सीजन में RCB की नैया पार लगाई, उसने ही कर दी सबसे बड़ी भूल

उन्होंने कहा,‘आज के खिलाड़ी उनके वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने छोटे कद के बावजूद तेज  गेंदबाजों का सामना कैसे किया. उस समय वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में काफी खतरनाक तेज गेंदबाज थे, लेकिन वह सबके सामने कामयाब रहे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  वार्न के लिए IPL खिताब जीतना चाहते हैं रॉयल्स', फाइनल में पहुंचने पर सैमसन ने कही बड़ी बात

Advertisement

गावस्कर के साथ अपने संबंधों के बारे में उन्होंने कहा,‘मुझे उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था. मैं उनके करीब फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उनकी एकाग्रता टूटे. कई बार उनका फोकस तोड़ने में कामयाब रहा. वह मैदान से मुझे गालियां देते हुए निकलते और मुझे बड़ा मजा आता.'
 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Putin के एक सैनिक को मारने पर इतने रुपए का ईनाम दे रहा यूक्रेन
Topics mentioned in this article