Who will win the T20 World Cup:: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने NDTV से बात करते हुए कहा है कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ अपना पहला मैच जीत जाएगी तो टीम इंडिया इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाएंगी. रैना ने अपनी बात रखते हुए कहा, ' टीम काफी अच्छी लग रही है. शमी ने गेंदबाजी से दिखाया है कि वो क्या कर सकते हैं. कोहली भी अच्छे रंग में हैं और सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन टच में दिख रहे हैं. यकीनन यदि टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ जीतने में सफल रहती है तो टीम के खिताब जीतने के चांस बढ़ जाएंगे.'
बता दें कि शमी को बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में शमी को रोहित ने आखिरी ओवर दिया था. अपने इस ओवर में शमी ने 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलट कर रख दिया था. शमी के द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में 4 गेंद पर 4 विकेट गिरे, जिसमें एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था.
शमी को लेकर भी रैना ने कहा कि, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट मिल सकता है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि शमी भाई के पास वह काबिलियत है जिससे वो बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दिखाया भी. आपको अपने बेस्ट विकल्प में से ही किसी को चुनना होता है, शमी परफेक्ट विकल्प हैं.' रैना ने ये भी बताया कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजना का फैसला बीसीसीआई का सही है. भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को वहां के वातावरण में ढाल पाएंगे जिससे उनको मैचों में फायदा मिलेगा.
इसके अलावा जब रैना ने दिनेश कार्तिक और पंत में से किसे प्लेइंग इलेवन (Dinesh Karthik or Rishabh Pant) में जगह मिलनी चाहिए, इसपर बात की तो उन्होंने कहा, 'दिनेश कार्तिक अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अगर ऋषभ पंत टीम में हैं तो यह आपको वह एक्स-फैक्टर प्रदान करता है क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है. हमने देखा कि गौतम गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन किया था, युवराज सिंह के 6 छक्के भी हम देख चुके हैं. फिर 2011 वर्ल्ड कप में इन दोनों ने बड़ी भूमिका निभाई. इसलिए मुझे लगता है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज होने से आपको वह फायदा मिलता है. ऋषभ जानता है कि पहली गेंद पर छक्का कैसे मारा जाता है, अगर उसे मौका मिलता है, तो वह निश्चित रूप से अच्छा करेगा.'
यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान
T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम