ICC WWC 2022: पलक झपकते ही पूजा ने डायरेक्ट थ्रो से बेट्स का किया काम तमाम, बस देखते रह गए लोग, देखें Video

पूजा वस्त्राकर ने कीवी सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट करते हुए सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूजा वस्त्राकर ने सूजी बेट्स को किया रन आउट
हैमिल्टन:

आईसीसी महिला विश्वकप 2022 (ICC Women Cricket World Cup 2022) का आठवां मुकाबला गुरुवार यानी आज भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच हैमिल्टन स्थित सेडन पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में विपक्षी महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 62 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो अन्य भारतीय बल्लेबाज किवी गेंदबाजों के सामने जुझते हुए नजर आईं. 

सेडन पार्क में आज भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम द्वारा मिले इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कीवी टीम नौ विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए अमेलिया केर (50) और एमी सैटरथवेट (75) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. 

मैदान पर इंग्लैंड की टीम के साथ नहीं खड़े हुए मार्कवुड, इस हरकत ने उन्हें कर दिया ट्रोल, देखें VIDEO

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज 22 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) रहीं. वस्त्राकर ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. वस्त्राकर ने विपक्षी टीम के जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमें कप्तान सोफी डिवाइन समेत एमी सैटरथवेट, ली ताहुहु और जेस केर का विकेट शामिल रहा. 

यही नहीं भारतीय महिला खिलाड़ी ने आज विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स को अपने एक डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पूजा के इस बेहतरीन थ्रो को देख वहां उपस्थित सभी खिलाड़ी और फैंस आश्चर्यचकित रह गए. 

Advertisement

ICC WWC 2022: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर पर भड़कीं कप्तान मिताली राज

दरअसल भारतीय टीम के लिए तीसरा ओवर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लेकर आईं. गोस्वामी के इस ओवर की पहली ही गेंद पर बेट्स ने कवर्स में हल्के हाथों से खेलकर सिंगल चुराने की कोशिश की, लेकिन वहां मुस्तैदी के साथ खड़ी पूजा ने उनके इस कोशिश को नाकाम कर दिया. भारतीय ऑलराउंडर ने गेंद पर चीते की तरह लपकते हुए डायरेक्ट थ्रो पर रन करते हुए बेट्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बेट्स भारत के खिलाफ 10 गेंद में महज 5 रन बना सकीं.

वहीं न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 46.4 ओवरों में 198 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर रही. उन्होंने टीम के लिए 63 गेंद में 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं कीवी टीम के लिए भारत के खिलाफ सबसे गेंदबाज ली ताहुहु और अमेलिया केर रहीं. उन्होंने क्रमशः तीन-तीन सफलता प्राप्त की.

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article