WTC Points Table: भारत को एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का हुआ फायदा, पहुंची इस पोजिशन पर, टॉप-2 में ये टीमें मौजूद

ICC WTC 2025-2027 Updates Points Table: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
WTC Points Table: भारत को एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का हुआ फायदा

भारत ने बर्मिंघम में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को हराने में सफल हुई है. इस जीत का भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी फायदा पहुंचा है और वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. भारत के 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद 12 अंक हैं. भारत का जीत प्रतिशत 50.00 का है. जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया हैं, जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका और तीसरे पर इंग्लैंड है. 

ऐसी है पूरी प्वॉइंट्स टेबल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट के मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें उसे जीत मिली है. उसके 12 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 100 का है. जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका है. श्रीलंका ने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत मिली है जबकि दूसरा मुकाबला ड्रा हुआ है. और उसके 16 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 66.67 का है. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड और चौथे पर भारत. 

इंग्लैंड और भारत ने 2-2 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों एक मैच जीतने में सफल हुई हैं और एक में उन्हें हार मिली है. दोनों के 12-12 अंक हैं और दोनों का जीत प्रतिशत 50-50 का है. इसके बाद बांग्लादेश है. बांग्लादेश ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच ड्रा हुआ है और एक में उसे हार मिली है. बांग्लादेश के 4 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 16.67 का है. इसके बाद लिस्ट में वेस्टइंडीज है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. 

Advertisement

भारत ने 336 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट जीत लिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम दूसरे सत्र में ही 271 रन पर सिमट गई और भारत ने 336 रन से मैच जीत लिया. आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट और मैच में कुल 10 विकेट लिए. रनों के आधार भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं. तीसर मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

Advertisement

इससे पहले पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन के आखिरी सत्र में कहर बरपाने वाले आकाश दीप ने पांचवें दिन मैच शुरू होते ही अपना वही रंग दिखाया और अगले कुछ ही मिनट में इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों ओली पोप और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया. दो शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/5 हो गया.

Advertisement

कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करने के बाद वह 33 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने. स्टोक्स छठे विकेट के रूप में तब आउट हुए, जब टीम का स्कोर 153 रन था. उनका विकेट गिरने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई.

Advertisement

विकेटकीपर जेमी स्मिथ एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाने वाले स्मिथ इस पारी में भी तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 88 के स्कोर पर उन्हें आउट कर आकाश दीप ने न सिर्फ पारी का अपना पांचवां विकेट लिया, बल्कि भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. 

आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. स्मिथ का विकेट गिरते ही इंग्लैंड की पारी 271 रन पर सिमट गई. आकाश दीप ने छह विकेट लिए. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए. आकाश दीप इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: "हमारे लिए शानदार थे..." शुभमन गिल ने इन्हें दिया एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का श्रेय, बताया क्या रहा 'टर्निंग प्वाइंट'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में कहां हुई इंग्लैंड से चूक? भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: 1700 रु लेकर गए थे US, अब कमाई करोड़ों में | Palo Alto Networks
Topics mentioned in this article