Australia vs Netherlands: दिल्ली की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

Australia vs Netherlands: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.  स्टेडियम की पिच इस बार बल्लेबाजों का भरपूर साथ दे रही है और खूब रन बन रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Australia vs Netherlands, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की टीम होगी आमने-सामने

Australia vs Netherlands: वर्ल्ड कप में आज 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा. नीदरलैंड्स ने इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराने में सफलता हासिल की है. ऐसे में क्या आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम कमाल कर पाएगी. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम आजके मैच को बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेगी. इस समय ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 मैचों में जीत हासिल की है. प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर मौजूद हैं. दोनों टीमों के बीच मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: "ऐसा कोई रास्ता नहीं कि भारत विश्व कप.." शोएब अख्तर ने भारत के खिताब जीतने को लेकर किया बड़ा दावा

यह भी पढ़ें: SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने World Cup में रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स (Australia vs Netherlands  Head-to-head)
वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें सभी 2 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है 

Advertisement

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स (Australia vs Netherlands HEAD TO HEAD IN WORLD CUP)
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स के बीच दो मैच हुए हैं जिसमें दोनों दफा ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है.  

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI (Australia Probable XI)

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Netherlands संभावित XI (Netherlands Probable XI)

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पिच रिपोर्ट (Australia  vs Netherlands pitch report  Arun Jaitley Stadium, Delhi)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.  स्टेडियम की पिच इस बार बल्लेबाजों का भरपूर साथ दे रही है और खूब रन बन रहे हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में 750 रनों से ज्यादा रन बने थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि यहां आज भी बल्लेबाज धमाका करेंगे.बल्लेबाजों के लिए दिल्ली की पिच आज स्वर्ग साबित हो सकती है. टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. 

Australia  Vs Netherlands मौसम Update (Australia  Vs Netherlands   weather Update)
दिल्ली में में आज यानी 25 अक्टूबर का दिल काफी साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक हो सकता है तो वहीं, शाम को ताममान में गिरावट आ सकती है. बारिश की संभावना न के बराबर है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत