England vs Sri Lanka: बेंगलुरु में चैंपियन टीमों की अग्निपरीक्षा, 'करो या मरो' के मुकाबले से पहले जानें कैसा है इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

ICC World Cup 2023, England vs Sri Lanka: मौजूदा वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले किसने सोचा होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ये हश्र होगा कि आधे टूर्नामेंट के सफ़र के दौरान ही वो ख़िताबी रेस से नाता तोड़ लेगी और नॉक आउट दौर में पहुंचे को भी संघर्ष करती दिखेगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
England vs Sri Lanka: इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड

ICC World Cup 2023, England vs Sri Lanka: मौजूदा वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले किसने सोचा होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का ये हश्र होगा कि आधे टूर्नामेंट के सफ़र के दौरान ही वो ख़िताबी रेस से नाता तोड़ लेगी और नॉक आउट दौर में पहुंचे को भी संघर्ष करती दिखेगी. टूर्नामेंट से पहले बैज़बाल क्रिकेट के लिए मशहूर इंग्लैंड के तेवर, स्टाइल, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स डेवि मलान,जो रूट से लेकर उसके मार्क वुड, टॉप्ले , आदिल राशिद और मोइन अली जैसे ऑलराउंर्डस और गेंदबाज़ों पर दांव लगते रहे.

इंग्लैंड ने अबतक सिर्फ़ एक मैच में जीत हासिल की है- बांग्लादेश के ख़िलाफ़ धर्मशाला में. इस मैच में डेविड मलान के शतक के अलावा जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो की पारियों से लगा कि डिफेंडिंग चैंपियन वापसी की राह पर है. लेकिन न्यूज़ीलैंड ने अहमदाबाद में जो इन्हें हार का स्वाद चखाया वो उस ज़ायके को बाद के मैचों में भी भुला नहीं सके.
अफ़ग़ानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. फिर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के बैटर्स को धूल चटा दी. दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों की चुनौती रखी थी. और बल्लेबाज़ों को 170 पर समेट दिया. कोई बल्लेबाज़ हाफ़ सेंचुरी के मार्क तक नहीं पहुंच पाया. यानी बल्लेबाज़ी पस्त और गेंदबाज़ी भी धूल-धूसरित. चार मैचों में इंग्लैंड के बैटर्स की ओर से अबतक सिर्फ़ 1 शतक और 4 अर्द्धशतकीय पारियां आईं हैं.

Advertisement

श्रीलंका की कहानी कुछ अलग नहीं है. चार में से एक जीत श्रीलंका को मिली है वो भी सिर्फ़ हॉलैंड के ख़िलाफ़. दक्षिण अफ़्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने 1996 के चैंपियन को साबित कर दिया कि उनकी टीम को अभी स्तरीय टीम बनने में काफ़ी मशक्कत करनी होगी. बड़ी बात ये है कि श्रीलंका का भारत और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों से मुक़ाबला अभी
बाक़ी है.

Advertisement

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने अब तक दमखम ज़रूर दिखाया है. सदीरा समरविक्रमा (1 शतक, 1 अर्द्धशतक, 230 रन) कुशल मेंडिस (1 शतक, 1 अर्द्धशतक, 218 रन), दिलशान मधुशनाका (11 विकेट) और रजीथा (5 विकेट) अपना दमखम दिखातेरहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ़ श्रीलंका कांटे की टक्कर पेश कर सकता है.

Advertisement

दोनों टीमों का वनडे इतिहास रोमांचक मैचों से भरा है. वनडे में दोनों टीमों 78 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौकान इंग्लैंड ने 38 मैच जीते हैं तो श्रीलंका ने 36 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस दौरान तीन मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है.

Advertisement

वहीं बात अगर विश्व कप की करें तो दोनों टीमों 11 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इंग्लैंड ने इस दौरान 6 मैच जीते हैं तो श्रीलंका ने 5 मैच अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड ने अपने आख़िरी पांच में से 2 जबकि श्रीलंका ने पांच में से एक मैच में जीत हासिल की है. इसलिए इस टीम की जंग एकबार फिर इनके ड्रेसिंग रूम से ही शुरू हो जाएगी. श्रीलंका के कोच (इंग्लैंड, यॉर्कशायर के क्रिस सिल्वरवुड) और इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट और असिसटेंट कोच यार्कशायर के ही रिचर्ड डाउसन अपनी विपक्षी टीम का क्या तोड़ निकाल पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बेंगुलुरु के एम चिन्नास्वामी कीपिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है. पाकिस्तान  (305/10- 45.3 ओवर) बनाम ऑस्ट्रेलिया (367/9) मैच में दोनों टीमों ने पौने सात सौ रन जोड़े थे. ऐसे में इंग्लैंड के बैटर्स (जॉस बटलर.डेविड मलान, जो रूट,हैरी ब्रुक ) और श्रीलंका के (कुशल मेंडिस, सदर समरविक्रमा) जैसे धुरंधरों पर ख़ास नज़र रहेगी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "मैंने सुना कि वह रो रहे थे" अफगानिस्तान से मिली हार के बाद रोए Babar Azam, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Rohit Sharma के निशाने पर श्रीलंकाई दिग्गज का यह रिकॉर्ड, पोटिंग को भी छोड़ सकते हैं पीछे

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: असली खेला अब होगा?
Topics mentioned in this article