आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Cricket Grounds) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम को इंग्लिश अंडर-19 टीम के खिलाफ 14 गेंद शेष रहते चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई. विपक्षी टीम के खिलाफ जीत मिलते ही भारतीय खेमे में जीत का जश्न शुरू हो गया. इस दौरान का एक वीडियो आईसीसी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के लक्ष्य तक पहुंचते ही टीम के साथी खिलाड़ियों को दौड़कर निशांत सिंधु और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना को बधाई देते हुए देखा जा रहा है.
बता दें फाइनल मुकाबले में इंग्लिश कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. प्रेस्ट का यह निर्णय कुछ खास साबित नहीं हुआ. दरअसल इंग्लिश टीम 24.3 ओवरों में महज 91 रन पर अपने सात अहम विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही थी, लेकिन यहां से आठवें विकेट के लिए जेम्स रेव (95) और जेम्स सेल्स नाबाद (34) ने 93 रन की अहम साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
टीम को 43.1 ओवर में जबरदस्त लय में बल्लेबाजी कर रहे जेम्स रेव के रूप में आठवां झटका लगा. वह फाइनल मुकाबले में यादगार शतक लगाने से महज पांच रन से चूक गए. इसके पश्चात् अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा और पूरी इंग्लिश टीम 44.5 ओवरों में 189 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए इस मुकाबले में राज बावा ने सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. इसके अलावा रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट चटकाया.
IND vs WI 1st ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs वेस्टइंडीज मैच का लाइव प्रसारण
Koo AppCovid hit their camp during the WC and at one point had only 12 to choose from. Yet the intensity didn't drop amidst adversity. Won every game, that too clinically. Proud of the team. Special congratulations to VVS, Hrishikesh, Sairaj, Manish & other staff 👏🏼🇮🇳 #U19CWC- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 6 Feb 2022
इंग्लिश अंडर-19 टीम द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 14 गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए शेख रशीद और निशांत सिंधु (नाबाद) ने क्रमशः 50-50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा राज बावा ने 35 रनों का योगदान दिया. फाइनल मुकाबले में बावा के शानदार आलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
.