ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया शाहीन अफरीदी ने, देखें टॉप 10

ICC Test rankings: आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी में जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) गेंदबाजी में अपने अपने स्थान पर बने हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ICC टेस्ट रैंकिंग में शाहीन शाह पहली बार टॉप 5 में

ICC Test rankings: आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी में जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) गेंदबाजी में अपने अपने स्थान पर बने हुए हैं. रोहित पांचवें, कोहली छठे और अश्विन दूसरे स्थान पर है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक पायदान गिरकर दसवें स्थान पर हैं. अश्विन को छोड़कर भारत के बाकी तीनों खिलाड़ी कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ रहे पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे.

Ind vs Nz: मैच बचाने वाले कीवी एजाज पटेल साथी गेंदबाजी से की यह अपील

पहला टेस्ट खेलकर मैन आफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर 105 और 65 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल छह पायदान चढकर 66वें और रिधिमान साहा नौ पायदान चढकर 99वें स्थान पर हैं.
रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में दो पायदान चढकर 19वें स्थान पर हैं. वह हरफनमौलाओं की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन हरफनमौलाओं में तीसरे और बल्लेबाजों में 79वें स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के लिये टॉम लैथम 14वें से नौवे स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने 95 और 52 रन की पारियां खेली. गेंदबाजों में काइल जैमीसन नौवें स्थान पर हैं. टिम साउदी तीसरे स्थान पर हैं और अश्विन से एक अंक ही पीछे हैं.

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खत्म हुए पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी  (shaheen shah afridi) पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट जीता. अफरीदी ने इस मैच में सात विकेट लिये और वह तीन पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए.. तेज गेंदबाज हसन अली भी पांच पायदान चढकर 11वें स्थान पर हैं.

IPL 2022: इन दिग्गजों को नहीं किया गया रिटेन, लेकिन बन सकते हैं अगले सीजन में कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

बल्लेबाजों में आबिद अली भले ही दोनों पारियों में शतक बनाने से चूक गए हों लेकिन 133 और 91 रन बनाकर 20वीं रैंकिंग पर हैं. उन्हें 20 पायदान का फायदा हुआ. बांग्लादेश के लिये मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 19वें और लिटन दास 26 पायदान चढकर 31वें स्थान पर हैं.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर Dimple Yadav: दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई | Shorts