T20 WC 2026 Schedule: ऐसा है भारत के टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब, किससे और कहां होगी टक्कर

ICC T20 World Cup 2026 Schedule: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और अमेरिका के बीच मैच से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC T20 World Cup 2026 Team India Full Schedule: भारत का ऐसा है पूरा शेड्यूल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ सात फरवरी को मुंबई में होगा.
  • भारत का प्रसिद्ध मुकाबला पाकिस्तान के साथ 15 फरवरी को कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा.
  • भारत ग्रुप ए में है और उसके अन्य मुकाबले नामीबिया, नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली और अहमदाबाद में होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ICC T20 World Cup 2026, India Full Schedule: अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ गया है. टीम इंडिया 7 को अमेरिका के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतिक्षित मुकाबले 15 फरवरी को खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान का मैच श्रीलंका के कोलंबो में होगा, जबकि टीम इंडिया अपने बाकी मुकाबले भारत में खेलेगी. 

भारतीय टीम अगर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर पाती है तो उनके तीन सुपर-आठ मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे. अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच मुंबई में होगा. दूसरा सेमीफ़ाइनल स्थान कोलंबो या कोलकाता है, यह इस पर निर्भर करता है कि पाकिस्तान या श्रीलंका क्वालिफाई करते हैं या नहीं. फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

  • 7 फरवरी vs अमेरिका

  • 12 फरवरी vs नामीबिया

  • 15 फरवरी vs पाकिस्तान

  • 18 फरवरी vs नीदरलैंड्स

भारत और अमेरिका के बीच होने वाला मुकाबला मुंबई में होगा. जबकि नामीबिया के खिलाफ मैच दिल्ली में, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला कोलंबो में और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा. भारत के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में ए ग्रुप में रखा गया है और उसे X1 टीम रखा गया है. भारत अगर ग्रुप स्टेज में नंबर-1 या हो पर रहता है तो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करता है तो उसका शेड्यूल ऐसा होगा. लेकिन अगर भारत ने क्वालीफाई नहीं किया तो उसके स्थान पर जो टीम सुपर-8 में जाएगी, उसे X1 माना जाएगा. 

किस ग्रुप में कौन

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स.
ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.
ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल.
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई, कनाडा.

किन टीमों ने किया है क्वालीफाई

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात

Advertisement

भारत के सेमीफाइनल का मैचअप

भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसके समीकरण अलग-अलग है. अगर भारत के सामने पाकिस्तान होगी तो सेमीफाइनल 1 कोलंबो में खेला जाएगा. अगर सेमीफाइनल में भारत पहुंचता है लेकिन उसके सामने पाकिस्तान नहीं होता है तो भारत सेमीफाइनल 2 मुंबई में खेलेगा.

अगर भारत सेमीफाइनल में श्रीलंका से भिड़ता है तो भारत दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा और यह मुंबई में खेला जाएगा. अगर भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान सेमीफाइनल 1 के लिए क्वालीफाई नहीं करते हैं तो सेमीफाइनल 1 कोलकाता में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में होगा.

Advertisement

अगर श्रीलंका और पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो पहला सेमीफाइनल कोलकाता में और दूसरा मुंबई में होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है को यह कोलंबो में होगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचता है तो यह मैच अहमदाबाद में होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 21 साल पुराना रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ vs यशस्वी जयसवाल, कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: मनचलों और माफियों पर गृहमंत्री Samrat Choudhary सख्त, Action Plan तैयार
Topics mentioned in this article