टेस्ट रिटायरमेंट से यू-टर्न लेते ही इस मिस्ट्री स्पिनर को ICC ने कर दिया बैन, पूर्व IPL चैंपियन का हुआ फायदा

ICC suspended Wanindu Hasaranga: 26 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले वानिंदु हसारंगा ने मंगलाव को ही टेस्ट संन्यास से यू-टर्न लिया था और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

ICC suspended Wanindu Hasaranga for the two-Test: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंकाई टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को दो टेस्ट मैचों के लिए बैन कर दिया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे दौरान वानिंदु हसारंगा ने 37वें ओवर में मैदानी अंपायर के हाथ से अपनी कैप छीनी थी और मैच में अंपायरिंग का मजाक उड़ाया था. इसके चलते आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना था. इसके साथ ही उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक जोड़े. इन तीन अंकों के साथ ही वानिंदु हसारंगा के आठ 'डिमैरिट अंक' हो गए हैं, जिसके चलते आईसीसी ने उन्हें दो टेस्ट के लिए बैन कर दिया है. हालांकि, यह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अच्छी बात हैं क्योंकि अब यह स्टार स्पिनर फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल के शुरुआती मैचों में उपलब्ध रह सकता है. बता दें, 26 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले वानिंदु हसारंगा ने मंगलाव को ही टेस्ट रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया था और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था.

आईसीसी ने मंगलवार को बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुए तीसरे वनडे के दौरान 37वें ओवर में हसारंगा ने मैदानी अंपायर के हाथ से अपनी कैप छीनी थी और मैच में अंपायरिंग का मजाक उड़ाया था. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा,"हसारंगा को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायरों के फैसले के प्रति नाराजगी दिखाने से संबंधित है." आईसीसी ने कहा,"उन पर फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा था और इस उल्लघंन के लिए उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े. इससे 24 महीने में उनके कुल आठ डिमैरिट अंक हो गये."

हसारंगा के खाते में पहले ही पांच डिमैरिट अंक थे जिसमें से तीन पिछले महीने दाम्बुला में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान जोड़े गये थे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी निलंबित किया गया था. आईसीसी ने कहा,"अब वह आठ डिमैरिट अंक की दहलीज पर पहुंच गये जो संहिता के अनुच्छेद 7.6 के अनुसार चार निलंबन अंक में तब्दील हो गये. चार निलंबन अंक दो टेस्ट या चार वनडे या टी20 अंतरराष्टीय मैच में प्रतिबंध के बराबर हैं, इनमें से जो भी पहले खेला जाये. हसारंगा इस तरह बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे."

Advertisement

ऐसे में वानिंदु हसारंगा के आईपीएल के शुरुआती मैच में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. वानिंदु हसारंगा बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होने के चलते आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहते, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका होता. क्योंकि अब हसारंगा को टेस्ट के लिए बैन कर दिया गया है तो अब वह आईपीएल खेल सकते हैं और इसमें नियम कोई बाधा नहीं होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने हसारंगा को 1.5 करोड़ रूपये में उनके आधार मूल्य में खरीदा था. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जबकि 27 मार्च को उसे हैदाराबाद में मुंबई इंडियंस से खेलना है. फिर 31 मार्च को उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली एंड कंपनी ने स्मृति मंधाना की टीम को दिया खास सम्मान, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अहसास..." RCB अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: लाडली बहिन योजना, कैसे BJP के लिए यह एक स्कीम Gamechanger बन गई