खेलों की दुनिया में वक्त बहुत ही ज्यादा बलवान होता है. हालांकि यह बात बाकी व्यवसायों पर भी लागू होती है, लेकिन जहां महान अनिश्चितताएं होती हैं, वहां वक्त पल-पल बदलता है. बैटिंग किंग विराट कोहली (Virat Kohli) का वक्त भी इन दिनों बहुत ही आड़ा चल रहा है. मैदानके बाहर भी और भीतर ही. प्रदर्शन में गिरावट हुयी, तो उन्हें आदर्श मानने वाले बाबर आजम भी रैकिंग के तीनों फौरमेटों में उनसे ऊपर हो गए हैं. कोहली वनडे और टी20 में पहले से ही बाबर से नीचे चल रहे थे, लेकिन टेस्ट की घोषित हालिया रैंकिंग में विराट दो पायदान खिसककर सातवें से नौवीं पायदान पर पहुंच गए हैं. और ऐसा पहली बार हुआ है. और यहां से विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से बाबर को पछाड़ने के लिए प्रदर्शन का स्तर तेजी से ऊंचा करना होगा.
बता दें कि जहां टेस्ट में बाबर 750 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं, तो विराट 747 अंकों के साथ नौवें नंबर पर. वनडे में बाबर 873 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं, तो विराट कोहली 844 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर. जाहिर है कि वनडे में अंकों का अंतर खासा है. टी20 में बाबर 805 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, तो विराट अब इस फौरमेट में शीर्ष दस में भी शामिल नहीं हैं. अगर ऐसा है, तो गुजरे साल का प्रदर्शन एक बड़ा कारक रहा है. चलिए दोनों का प्रदर्शन तीनों फौरमेटों में देख लेते हैं.
-----------------------------------------------------------------------------
टेस्ट
नाम मैच रन सर्वाधिक औसत
विराट 11 536 72 28.21
बाबर 8 416 77 24.66
-----------------------------------------------------------------------------------
यह भी पढ़ें: पुजारा ने दिया कोहली की फिटनेस का अपडेट, यह है विराट के दूसरे टेस्ट में न खेलने की असल वजह
वनडे
नाम मैच रन सर्वाधिक औसत
विराट 3 129 66 43.00
बाबर 6 405 158 67.50
---------------------------------------------------------------------------------
टी20
नाम मैच रन सर्वाधिक औसत
विराट 10 299 80* 74.75
बाबर 29 939 122 37.56
-------------------------------------------------------------------------------
जाहिर है कि विराट के चाहने वाले अपने हीरो के प्रदर्शन से चिंतित हैं और यहां से वह विराट के फिर से नंबर एक गद्द हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन फिलहाल कोहली के लिए हालात आसान नहीं होने जा रहे हैं. उन्हें इसके लिए लगातार रन बरसाने होंगे.
VIDEO: जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?