ICC vs PCB: 'प्रोटोकॉल में मीडिया मैनेजर को...', ICC के कड़े रुख पर PCB का आया ये जवाब

PCB Reply To ICC Over Code of Conduct: आईसीसी ने पीसीबी की उस प्रेस विज्ञप्ति पर भी सवाल उठाया था जिसमें कहा गया था कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है जबकि इसमें स्पष्ट किया गया था कि रैफरी ने केवल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के स्थल प्रबंधक द्वारा की गई गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PCB Reply To ICC Over Code of Conduct
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PCB ने मीडिया मैनेजर द्वारा मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट का वीडियो बनाना आईसीसी प्रोटोकॉल के अंतर्गत बताया
  • आईसीसी ने पीसीबी को खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र में कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन के कारण पत्र लिखा था
  • पीसीबी ने कहा कि मीडिया मैनेजर को पीएमओए क्षेत्र में कैमरे के उपयोग की अनुमति है और यह कोई उल्लंघन नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

PCB Reply To ICC Over Code of Conduct: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को अपने मीडिया मैनेजर द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और टीम अधिकारियों के बीच हुई बैठक का वीडियो बनाने का बचाव करते हुए कहा कि यह आईसीसी प्रोटोकॉल के दायरे में था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजोग गुप्ता ने बृहस्पतिवार को पीसीबी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र (PMOA) संहिता के कई उल्लंघनों का हवाला दिया था जिसमें कोच माइक हेसन, कप्तान सलमान अली आगा और मैनेजर नवीद अकरम चीमा की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी शामिल थी.

आईसीसी ने पीसीबी की उस प्रेस विज्ञप्ति पर भी सवाल उठाया था जिसमें कहा गया था कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है जबकि इसमें स्पष्ट किया गया था कि रैफरी ने केवल एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के स्थल प्रबंधक द्वारा की गई गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था. टूर्नामेंट के एक सूत्र ने बोर्ड की प्रतिक्रिया पर कहा,"टीम का मीडिया मैनेजर टीम का हिस्सा है और उसे पीएमओए तक जाने की अनुमति है. वहां उसकी मौजूदगी कोई उल्लंघन नहीं है."

पीसीबी के अनुसार मौजूदा प्रोटोकॉल मीडिया प्रबंधकों को पीएमओए में कैमरों का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं. सूत्र ने आगे कहा,"अगर मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया होता तो आईसीसी को मैच रैफरी से यह पूछना चाहिए कि क्या इस मामले की सूचना एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) को दी गई थी."

जब पीटीआई ने टूर्नामेंट के एक सूत्र से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि आईसीसी मैच अधिकारी ने इस मामले को पाकिस्तानी टीम के एसीयू अधिकारी के सामने उठाया था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था. इससे पहले वैश्विक संस्था ने पीसीबी को भेजे ईमेल में स्पष्ट कहा था. सूत्र ने कहा,"आईसीसी ने खेल, टूर्नामेंट और संबंधित हितधारकों के हित को बनाए रखने के लिए पीसीबी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया, हालाकि यह पीएमओए के प्रति पूर्ण अनादर दर्शाता है."

यह सब तब शुरू हुआ जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के समकक्ष सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और पीसीबी ने आईसीसी से मैच रैफरी पर खेल भावना से संबंधित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की शिकायत की और उन्हें टूर्नामेंट या पाकिस्तान के मैचों से हटाने की मांग की. आईसीसी ने पीसीबी के दावों को खारिज कर दिया और अपने एलीट पैनल मैच रैफरी का भी समर्थन किया जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह केवल एसीसी स्थल प्रबंधक का संदेश दे रहा था.

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America
Topics mentioned in this article