IND vs AUS: भारतीय टीम 'बदला' लेने को बेताब, आईसीसी वनडे इवेंट के नॉकआउट में किस टीम का पलड़ा है भारी ?

ICC ODI Knockouts between India and Australia, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IND vs AUS, Champions Trophy Semi Final:

IND vs AUS, Champions Trophy Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. भारत की टीम अपने ग्रुप स्टेज में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है और अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर पहुंची. अब भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा. बता दें कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था तो कंगारू ने भारत को हरा दिया था. अब उस हार का बदला लेने का मौका है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. इस मैच में दोनों टीमें जीत के लिए जोर-आजमाईश करेगी, जिससे वो फाइनल खेल सके. ऐसे में मंगलवार को होने वाला यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में जानते हैं कि आईसीसी नॉकआउट राउंड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

आईसीसी वनडे नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड (ICC ODI Knockouts between India and Australia )
इसके अलावा आईसीसी वनडे नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें भारत को तीन मैचों में जीत तो वहीं, ऑस्ट्र्रेलिया को तीन मैचों में जीत मिली है. यानी नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें इस समय बराबरी पर है.

 नॉकआउट  में भारत और ऑस्ट्रेलिया 

1998 CT QF - IND जीता
2000 CT QF - IND जीता
2003 WC फाइनल - AUS जीता
2011 WC QF - IND जीता
2015 WC SF - AUS जीता
2023 WC फाइनल - AUS जीता

Advertisement

वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड (India vs Australia ODI head-to-head record)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 151 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 57 मैचों में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 84 मैचों में जीत मिली है. 10 मैच बिना परिणाम का रहा है. 

Advertisement

Photo Credit: AFP

ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली है तीन करारी हार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी इंवेंट में तीन ऐसी हार दी है जिसे फैन्स आजतक नहीं भूल पाए हैं. सबसे पहले 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था, गांगुली की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बुरी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर  फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को तोड़ दिया था. इसके बाद फिर भारत को सबसे करारी हार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली. भारतीय टीम मेजबान टीम थी  लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर भारत के तीसरी बार विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ दिया था. 

Advertisement

टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

अब भारत के पास मौका है ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से बाहर करने का. भारतीय टीम बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार को नहीं भूले हैं. उस हार ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को खूब निराश किया था. अब मौका है कि भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़े और कंगारू को फाइनल की रेस से बाहर कर दे. 

Advertisement

'रोको' से रहेगी उम्मीद

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma record vs Australia in ODI) से सेमीफाइनल में बहुत उम्मीद रहेगी. दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है. 45 मैच खेले हैं और कुल 2379 रन बनाने में सफलता हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने वनडे में अबतक कुल 8 शतक लगाए हैं. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रहा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अबतक 49 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2367 रन दर्ज है .वहीं, 8 शतक कोहली ने भी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाने में सफलता हासिल की है. 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर संघा

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article