ICC की टीम ऑफ द ईयर पर भारतीय फैंस नहीं कर पाएंगे यकीन, बाबर आजम को बनाया गया है कप्तान, देखें पूरी टीम

पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत के किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि बाबर आजम ने साल 2021 में 29 मैच खेले और 939 रन बनाए है जो कि उनके करियर में अभी तक एक साल में बनाए सबसे ज्यादा रन है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईसीसी ने जारी की टी20 की टीम
एक भी भारतीय को जगह नहीं
बाबर आजम बनाए गए कप्तान
नई दिल्ली:

क्या भारतीय टी20 टीम के खिलाड़ियों का स्तर इतना भी अच्छा नहीं रहा कि ICC टीम ऑफ द ईयर (ICC Men's T20I Team) में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह ना मिले, हुआ तो कुछ ऐसा ही है. आईसीसी (International Cricket Council) ने टीम ऑफ द ईयर की  घोषणा करते हुए ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने गेंद या बल्ले से कैलेंडर ईयर में सभी को प्रभावित किया है. दुनिया की सबसे  बड़ी टी20 लीग खेलने वाले देश (भारत) के एक भी खिलाड़ी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिलना सच में गंभीर विचार करने का विषय है. 

यह पढ़ें- मैक्सवेल का तहलका, 26 गेंद पर कूटे 112 रन, BBL में रचा इतिहास, देखें Video

आईसीसी (ICC Men's T20I Team) ने लिखा है कि" हम उन 11 खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं जो पुरुषों के क्रिकेट के लिए खेल के टी 20 प्रारूप में सबसे उपर जगह बनाते हैं.  पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. भारत के किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि बाबर आजम ने साल 2021 में 29 मैच खेले और 939 रन बनाए है जो कि उनके करियर में अभी तक एक साल में बनाए सबसे ज्यादा रन है. 

Advertisement

यह पढ़ें- IND vs SA : क्विंटन डी कॉक को कुछ समझ नहीं आया, अश्विन की Magic Ball पर हुए क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO

Advertisement

वैसे अगर भारतीय टीम की बात करें तो साल 2021 में टीम का हाल टी20 में काफी बुरा रहा था. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से भी जल्द ही बाहर हो गई थी. वहीं पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.  तीन खिलाड़ियों को  आईसीसी टीम में जगह दी गई है. बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) और शाहीन अफरीदी भी इस टीम में शामिल किया गया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के भी तीन खिलाड़ी एडन मार्करम, डेविड मिलर और तबरेज शम्सी शामिल किया गया है.  वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो और श्रीलंका, इंग्लैंड व बांग्लादेश से एक-एक खिलाड़ियों को इस में शामिल किया गया है.  

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्‍ट

. ​

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सुरक्षाबलों को Terrorist Adil की तलाश, हमले का बताया जा रहा Mastermind