ओलिंपिक में टी20 फॉर्मेट शामिल कराने के लिए आईसीसी यह बड़ा फैसला लेने के लिए तैयार

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार आईसीसी प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल के लेकर निर्णय लेने का समय नजदीक है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
T20 World Cup: आईसीसी का लोगो
दुबई:

टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और परवान चढ़ रही है और पैतृक संस्था अब लोकप्रियता को दुनिया भर में फैलाने के लिए जोर लगा कही है कि टी20 को साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में शामिल कर लिया जाएगा. पिछले काफी लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि अब जबकि टी20 का फॉर्मेट छोटा है, तो इसे ओलिंपिक में क्यों शामिल नहीं किया जाता. आईसीसी पिछले कई सालों से रास्ते भी तलाश रही थी, लेकिन अब उसने नई रणनीति बनायी है. 

इसके तहत आईसीसी साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी विंडीज के साथ-साथ अमेरिकी का सौंप सकती है. मतलब यह है ये दोनों संयुक्त रूप से मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकते हैं. और अगर ऐसा रहा, तो यह आयोजन 2028 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट की इंट्री का काम कर सकता है. ये ओलिंपिक लॉस एंजिल्स में आयोजित होंगे.  

NZ vs AUS Final: वॉर्नर के पास T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास रचने का मौका

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार आईसीसी प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल के लेकर निर्णय लेने का समय नजदीक है.  और अगर सबकुछ योजनाबद्ध सही रहा, तो 2024 का वर्ल्ड कप पहला ऐसा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जो साल 2014  में बांग्लादेश में आयोजित होने के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में आयोजित नहीं किया जाएगा.  आईसीसी पिछले काफी लंबे समय से उभरते हुए देशों को बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी देने के बारे में सोच रहा है. 

Advertisement

Happy Birthday Adam Gilchrist: गिलक्रिस्ट ने पूरी की जीवन की हाफ सेंचुरी, यादगार रहा है करियर

साल 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमों के खेलने की उम्मीद है और इस  संस्करण में 55 मैच खेले जाने की उम्मीद है, जबकि जारी 2021 और अगले साल खेले जाने वाले एडिशन में 16 टीमों के साथ 45 मैचों का आयोजन होगा. साल 2014 और 2031 के बीच आईसीसी कई वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रही है. इसकी शुरुआत 2024 के टी20 विश्व कप से होगी. 

Advertisement

AUS VS NZ: विलियम्सन ज्यादा हुनरमंद लेकिन किसका पलड़ा रहेगा भारी?

.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन