WC 2023 Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के आधार पर 21 रनों से जीत मिली. कुदरत के निजाम ने पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल की रेस में बना दिया है. न्यूजीलैंड से जीतकर पाकिस्तान अब नंबर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, न्यूजीलैंड को मिली इस बार ने उनके लिए आगे के लिए रास्ते मुश्किल कर दिए हैं. बता दें कि अब चौथे नंबर के लिए तीन टीम दावेदार बन गई है. इस समय पहले नंबर पर भारत है तो वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है. यहां देखें प्वाइंट्स टेबल
भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहंच गई है. अब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में लगभग पहुंचने ही वाली है. अब चौथे नंबर पर खुद को पहुंचाने के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बराबर की टक्कर है.
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
चौथे नंबर के लिए 3 दावेदार, कौन सी टीम के पास मौका
अब चौथे नंबर पर पहुंचने की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहती है तो दोनों टीमों के पास 10-10 अंक होंगे. ऐसे में बेहतर नेट रन वाली टीम आगे बढ़ेगी. दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम को अपने दोनों मैच बड़ी टीमों के साथ खेलनी है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया, ऐसे में यदि अफगानिस्तान की टीम चमत्कार करने में सफल रही और दोनों टीमों को हरा देगी तो सीधे सेमीफाइन में पहुंच जाएगी.
इसके अलावा यदि एक मैच जीतने में सफल रहती है और उसके 10 अंक ही होते हैं तो फिर नेट रन रेट के आधार पर टीमें आगे जाएगी. ऐसे में यदि लीग स्टेज के अंत में तीनों टीमों के अंक 10-10 रहे तो जिसका रन रेट बेहतर होगा वह नंबर 4 के लिए क्वालीफाई कर लेगा.