World Cup 2023, AUS vs SL: फिर होगा बड़ा उलटफेर ? सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की होगी चुनौती, प्लेइंग XI को लेकर ऐसा है समीकरण

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगी तो कंगारु टीम की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करें और सेमीफाइनल की रेस में बने रहे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगी तो कंगारु टीम की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करें और सेमीफाइनल की रेस में बनी रहे. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर उसे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तो टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. दूसरी तरफ चोट से जूझती श्रीलंकाई टीम की यही स्थिति है. श्रीलंका को शुरुआत के अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका की कोशिश भी अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी. लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद देती है, ऐसे में जब आज दोनों ही टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया को जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार गई थी. पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. उसका नेट रन रेट -1.846 है. श्रीलंका -1.161 के नेट रन रेट के साथ 8वें स्थान पर है.

किन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि वह अपने गेंदबाजों को रोटेट नहीं करेंगे. इसका मतलब है कि वह तेज गेंदबाजी विभाग में कमिंस, जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क के साथ उतरेंगे जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल पर होगी. कई प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में खेल रही श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुसल मेंडिस की अगुवाई में उतरेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टीम किस कदर प्रदर्शन करती है.

Advertisement

कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका 103 वनडे मैचों में एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 63 मैचों में जीत दर्ज की है तो 36 मैचों में श्रीलंका ने बाजी मारी है. जबकि चार मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था. वनडे विश्व कप के इतिहास में, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 11 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं, जिसमें आठ बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की है तो दो बार श्रीलंकाई टीम जीतने में सफल रही है. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Advertisement

कैसी रहेगी पिच

लखनऊ में दिन के दौरान गर्मी रहेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है. मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता है पिच से गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाती है. ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और उसने 300 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

कहां देख पाएंगे मैच

भारत में विश्व कप के मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. जबकि डिज्नी हॉटस्टार पर आप फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

Advertisement

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका  संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा/चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा/लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका.

यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ही नहीं इससे पहले ये टीमें भी हुई हैं उलटफेर का शिकार, लिस्ट में भारत भी शामिल

यह भी पढ़ें: AFG vs ENG: विश्व चैंपियन को घुटने पर लाया 22 साल का यह खिलाड़ी, मैच के बाद कहा- "इस मौके के लिए.."

Featured Video Of The Day
Pakistan के तंग हालात, फिर कैसे China से खरीद रहा 40 Fighter Jets ?
Topics mentioned in this article